IPL 2023 PRIZE MONEY FULL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में प्लेऑफ का खेल जारी है। क्वालीफायर वन में गुजरात को हराकर चेन्नई ने फाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं दूसरे मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस ने जीत कर फाइनल का टिकट कटाया है। अब गुजरात और मुंबई के बीच में दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों में से कौन सी टीम इस मुकाबले को जीतेगी यह तो नहीं पता, लेकिन IPL 2023 की ट्रॉफी जीतने वाली टीम के ऊपर करोड़ों की बारिश होने वाली है।

दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग

बात अगर प्राइज मनी की करें आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहा जाता है। यहां तक की T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से भी ज्यादा प्राइज मनी इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलती है।

साल 2008 में जब रिलीज शुरू हुई थी। तब फाइनल जीतने वाली टीम की प्राइज मनी 4 करोड़ 80 लाख रुपए की थी, जिसके बाद अब इसमें 5 गुना का इजाफा हुआ है और यह IPL 2023 में बढ़कर के 20 करोड़ रुपए हो गई है।

IPL 2023 की प्राइज मनी

खिताब जीतने वाली टीम- 20 करोड़ रुपये

फाइनल हारने वाली टीम- 13 करोड़ रुपये

प्लेऑफ में पहुंचने वाली दोनों टीमों- 7-7 करोड़ रुपये

ऑरेज कैप- 15 लाख रुपये

पर्पल कैप- 15 लाख रुपये

मॉस्ट वैलुएबल प्लेयर- 12 लाख रुपये

सबसे ज्यादा छक्के- 12 लाख रुपये

सुपर स्ट्राइकर- 15 लाख रुपये

ALSO READ: ASIA CUP 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, बुमराह बाहर, रिंकू सिंह और आकाश मधवाल को बड़ा मौका, ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

Published on May 26, 2023 8:59 am