IPL 2023, POINTS TABLE: गुजरात की जीत ने मुंबई समेत इन 3 टीमों का बिगाड़ा समीकरण, अब आईपीएल 2023 से बाहर होना तय!

आईपीएल 2023 में  जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे अंकतालिका का भी हाल बदल रहा है। अब तक सभी टीमें अपने 7-7 मुकाबले खेल चुकी हैं और प्लेऑफ के लिए आधी लड़ाई भी लगभग हो चुकी है। अब यहां से किसी भी टीम के लिए हार उसका आगे का खेल बिगाड़ सकती है।

आज गुजरात और मुंबई के बीच में एक बड़ी टक्कर देखने को मिली। गुजरात की टीम ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से मात दिया, वहीं इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है आइए जानते हैं।

गुजरात की जीत ने बदला पॉइंट टेबल का समीकरण

मुंबई और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में गुजरात ने बड़े अंतर के साथ जीत को अपने नाम किया है। दूसरी ओर मुंबई को लगातार दूसरी बार हार मिली है। पॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो सीएसके पहले नंबर पर है, तो वहीं राजस्थान को पछाड़कर गुजरात की टीम सात में से पांच मुकाबले और दो हार के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा राजस्थान की टीम साथ में से चार मुकाबले जीतकर तीन हार के साथ तीसरे नंबर पर आ गई।

बाकी टीमों का हाल

वहीं अगर बात बाकी टीमों की करें तो लखनऊ की टीम नंबर चार पर मौजूद है लखनऊ में सात में से चार मुकाबले जीते हैं। जबकि तीन में हार का सामना किया है वहीं आरसीबी ने भी साथ में से चार मुकाबले जीतकर तीन में हार का सामना किया है।

पंजाब की टीम भी चार मुकाबले जीतकर नंबर पांच पर है, हालांकि इन तीनों ही टीमों के अंक में कोई बदलाव नहीं है, लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से लखनऊ की टीम चौथे नंबर पर है।

निचले क्रम में मौजूद है यह टीम

अंक तालिका में 6वें नंबर पर पंजाब किंग्स और सातवें नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है। केकेआर की टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पॉइंट्स टेबल में आखरी दो नंबर पर हैदराबाद और दिल्ली की टीम है।

ALSO READ: रोहित शर्मा को मिला जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज? पहले और आखिरी ओवर में मचा रहा धमाल, जल्द टीम इंडिया में आएगा नजर

Exit mobile version