DELHI CAPITALS

आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बहुत साधारण रहा है. दिल्ली ने अब तक सात मैच खेला है, जिसमे उनको पांच में हार और सिर्फ दो मे जीत नसीब हुई है. दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान डेविड वॉर्नर रन तो बना रहे हैं, लेकिन टीम नही संभाल पा रहे हैं.

डेविड वॉर्नर के इस रवैए पर भारतीय टीम के दिग्गज सुनील गावस्कर ने डेविड वाॅर्नर के जगह अक्षर पटेल को कप्तान बनाने की पेशकश की है. आइए समझते हैं सुनील गावस्कर ने क्या प्वाइंट सजेस्ट किया है.

सुनील गावस्कर ने कही ये बात

सुनील गावस्कर का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट को डेविड वॉर्नर के जगह अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाना चाहिए.

उन्होंने इस सन्दर्भ में स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव में कहा कि,

‘मेरा मानना है कि अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए. वह एक ईमानदार खिलाड़ी हैं. वह अच्छी लय में है. उन्हें फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाए जाने और अच्छा प्रदर्शन करने से भारतीय टीम को फायदा हो सकता है. इन सभी चीजों को लंबे समय के लिए किया जाना चाहिए.’

अक्षर पटेल ने कही ये बात

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. अक्षर ने इस मैच में बल्ले से 34 रन बनाया और साथ ही गेंद से टीम को दो सफलता भी दिलाई.

जब पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में में उनसे पूछा गया कि उन्हें सबसे अधिक खुशी किससे मिली, उसकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी की वापसी से तो उन्होंने कहा कि,

‘चूंकि मैंने 34 में 34 रन बनाए थे, इसलिए दो विकेट अधिक महत्वपूर्ण थे. मैंने कॉफी का आर्डर दिया और मैंने गिलास ऐसे ही छोड़ दिया, जब एक ओवर में तीन विकेट गिरे. पांडे और मैंने चर्चा की कि हमें इसे जितना संभव हो उतना गहरा लेने की जरूरत है.’

आप से बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स में सात मैचों में चार अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर अंतिम पोजिशन पर बनी हुई है.

ALSO READ: मुंबई इंडियंस का मैच देखने पहुंची मुकेश अंबानी की बहू श्लोका मेहता हैं प्रेग्नेंट, चेहरे पर साफ दिखा प्रेगनेंसी ग्लो, ड्रेस की कीमत सुनकर होगी हैरानी

Published on April 26, 2023 1:36 pm