IPL 2022 : CSK का इतना बुरा हाल देख भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- जडेजा को कप्तान बनाकर की गलती, इस खिलाड़ी को बनाते कप्तान
IPL 2022 : CSK का इतना बुरा हाल देख भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- जडेजा को कप्तान बनाकर की गलती, इस खिलाड़ी को बनाते कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) टीम अपने 10 मैच खेल चुकी है, और टीम के खाते में मात्र 6 अंक ही है। चार बार को चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती नजर नहीं आ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग के शुरू होने के दो दिन पहले रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) को कप्तान बनाया था।

लेकिन एक मई से टीम को भाग दौड़ एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में सौप दी गई है। जिसके बाद टीम ने जीत और हार दोनो दर्ज की। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस पर अपनी राय दी और फ्रेंचाइजी के फैसले को गलत बताया है।

CSK फ्रेंचाइजी ने शुरू में ही कर दी थी ये गलती

CSK

 

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का इस साल प्रदर्शन काफी खराब रहा। बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी के टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया। टीम में प्रमुख गेंदबाज दीपक चाहर की कमी साफ तौर पर नजर आई लेकिन मौजूद खिलाड़ी ने भी कोई खास निरंतर प्रदर्शन नहीं किया। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि CSK ने लीग में शुरुआत में ही रविंद्र जडेजा को कैप्टन बनाकर बड़ी गलती कर दी थी। अगर महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान होते तो टीम इतने मैच नहीं हारती।

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,

” उन्होंने ( सीएसके फ्रेंचाइजी) ने अपनी पहली गलती आईपीएल सीजन की शुरुआत में की। जब घोषणा में कहा कि महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी नहीं करेंगे और रविंद्र जडेजा अब सीएसके टीम के नए कप्तान होंगे। ये एक गलत फैसला था। उस समय तक कोई प्लेइंग इलेवन तय नहीं थी। साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरुआत में रन नहीं बनाए। उन्होंने लीग में खराब शुरुआत की। बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाए और वहां से, CSK टीम के लिए चीजें खराब होती गई। अगर महेंद्र सिंह धोनी शुरू से ही कप्तान बने रहते, तब शायद चेन्नई सुपर किंग्स इतने मैच नहीं हारती”।

ALSO READ:IPL 2022: ‘मैने उसे सपोर्ट किया और आज उसने दिखा दिया वह क्या है’ जीत से गदगद ऋषभ पंत ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

प्लेऑफ से लगभग बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स

CSK BEATEN

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने 10 खेले गए मैच में मात्र तीन ही जीत सकी है। जिसके बाद टीम के पास मात्र 6 अंक है। अभी टीम को चार मैच और भी खेलने हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स चारों मैच जीत लेती है तब टीम के पास 14 अंक होंगे। जोकि लीग की दो टीम के पास पहले ही है और टॉप चार की बाकी की दो टीम के पास 12 -12 अंक है। जिसके बाद ये माना जा सकता है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब लगभग आईपीएल 2022 के प्लेऑफ से बाहर है।

ALSO READ:IPL 2022: ‘IPL 2022: ‘कैप्टेंसी का, नहीं खिलाने का, बेइज्जती का, सबका बदला लेगा तेरा वार्नर’, फैंस के मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी, लगायी मीम्स की झड़ी