राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2022 का 39वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार, 26 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम पूरे 19.3 ओवर में  115 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और 29  रन से मैच हार गई. इस मैच में राजस्थान की जीत के साथ ही कुल 7 रिकॉर्ड्स बने वहीं युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने शानदार खेल दिखाते हुए इतिहास रच दिया.

लो स्कोरिंग मैच में बने कुल 7 बड़े रिकॉर्ड्स, रियान पराग ने रचा इतिहास

रियान पराग

1. टी20 में हसारांगा के खिलेाफ़ सैमसन की बल्लेबाज़ी,

5 पारी

15 गेंदें

8 रन

4 आउट

2. आईपीएल 2022 में जोश हेज़लवुड का गेंदबाज़ी प्रदर्शन

1/33 बनाम सीएसके

3/28 बनाम डीसी

4/25 बनाम एलएसजी

0/31 बनाम एसआरएच

2/19 बनाम आरआर

3.आईपीएल में रियान पराग (RCB vs RR Stats Review) ने बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर

56*(31) बनाम आरसीबी पुणे 2022

50(49) बनाम डीसी दिल्ली 2019

47(31) बनाम केकेआर कोलकाता 2019

43(29) बनाम एमआई जयपुर 2019

4. विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ़ टीम के लिए पारी की शुरुआती की. इसी सीज़न में ये पहली बार था विराट ने टीम के लिए ओपनिंग की.

5.  आईपीएल 2022 में पावरप्ले में विराट कोहली की बल्लेबाज़ी.

6 इनिंग

5 आउट

34 रन

औसत 6.80

स्ट्राइक रेट 100.00

6. इस सीजन आरसीबी (RCB vs RR Stats Review) का शीर्ष बल्लेबाज़ी क्रम रहा फ़्लॉप. इसी के चलते पिछले 7 मैचों में शाहबाज़ को पहले 10 ओवर के अंदर ही बल्लेबाज़ी का मौका मिला.

62/4 (10.6) बनाम केकेआर, 62/4 (8.5) बनाम आरआर, 42/3 (5.6) बनाम सीएसके, 75/4 (9.3) बनाम डीसी, 62/4 (7.2) बनाम एलएसजी, 20/4 (4.1) बनाम एसआरएच  और 37/3 (6.3) बनाम आरआर

7. आईपीएल के एक मैच में 50 से अधिक रन और 4 से ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी:

जैक कैलिस केकेआर बनाम डेक्कन कोलकाता 2011

एडम गिलक्रिस्ट पीबीकेएस बनाम सीएसके धर्मशाला 2012

रियान पराग आरआर बनाम आरसीबी पुणे 2022

ALSO READ:टुर्नामेंट से बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस को मिला सबक, IPL 2023 में इन 3 खिलाड़ियों को नीता अंबानी करेंगी बाहर!

Published on April 27, 2022 12:53 am