samson 1

राजस्थान रायल्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला IPL 2022 के 24वें मैच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या के तूफानी 87 रन की बदौलत 4 विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया। 

जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई। टूर्नामेंट में चौथी जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने अंक तालिका में 5वें नंबर से छलांग लगाते हुए टाप पोजिशन हासिल किया। जीत के बाद पोस्ट प्रेस कांफ्रेंस में संजू सैमसन ने बात किया और बताया कि

गुजरात के बल्लेबाजों को दिया संजू सैमसन ने श्रेय

Sanju Samson 1

मैच के बाद बातचीत में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा,

“आप कह सकते हैं कि (अगर गुरजात को 10-15 रन अतिरिक्त मिले)। लेकिन मैं उनके बल्लेबाजों को श्रेय देना चाहूंगा। हार्दिक ने बहुत अच्छी पारी खेली, उन्होंने उस स्कोर को हासिल करने के लिए वास्तव में अच्छा खेला। अगर हमारे हाथ में विकेट होते तो मुझे लगता है कि यह पीछा करने योग्य था। रन रेट के मामले में हम लगभग वहां थे, पावरप्ले में हमारे पास वास्तव में बेहतर रन रेट था, लेकिन हम विकेट गंवाते रहे।” 

ALSO READ:IPL 2022: जीत के साथ हार्दिक पांड्या ने दिखाया मुंबई इंडियंस में नहीं थी उनकी टैलेंट की कद्र, राजस्थान की हार में संजू सैमसन ने की भारी गलती

ट्रेंट बोल्ट की महसूस हुई कमी

gt vs rr

संजू सैमसन ने बात करते हुए आगे कहा,

“प्रशिक्षण में कल रात अजीब तरह की चुभन, निश्चित रूप से उसे (बोल्ट) याद किया। उम्मीद है कि वह जल्द ही वापस आएंगे। उनका (हार्दिक) आज का दिन बहुत अच्छा रहा, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजी की और क्षेत्ररक्षण किया। मैंने इस लीग में इतने साल खेले हैं कि यह समझने के लिए कि प्रत्येक खेल महत्वपूर्ण है। अगले गेम में सीखना और मजबूत वापसी करना बहुत महत्वपूर्ण है। मैं पिछले सीजन तक लगातार नंबर 3 पर खेल रहा था। इसलिए हमने उस लचीलेपन को रखने का फैसला किया, नंबर 4 या 5 पर या जहां भी टीम को मेरी जरूरत हो, नीचे आ जाओ। आर अश्विन जैसा कोई होने से हमें ऐसा करने की इजाजत मिलती है, देवदत्त पडिक्कल ने पहले तीन मैचों में 3 पर बल्लेबाजी की। इसलिए यह सब उस संयोजन पर निर्भर करता है जो हम खेल रहे हैं।”

ALSO READ:IPL 2022: ’87 रन,1 विकेट,1 रनआउट,1 कैच, इसे कहते है कप्तान’ हार्दिक पांड्या की पारी देख रोहित और संजू सैमसन जमकर हुए ट्रोल

Published on April 15, 2022 7:45 am