जॉस बटलर

IPL 2022 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम फाफ डुप्लेसी की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरी है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान ने IPL 2022 के शुरुआती अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। ऐसे में उसकी कोशिश लगताार तीसरी जीत दर्ज करने की होगी। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं। जॉस बटलर ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली, जबकि हेटमायर 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। RCB की तरफ से डेविड विली, वानिंदु हसारंगा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया। RCB को जीत के लिए 170 रन बनाने होंगे।

जॉस बटलर के नाम हुई ऑरेंज कैप

इस मैच में भी जॉस बटलर का बल्ला खूब चला। पिछले मैच में उन्होंने जहा लाजवाब शतक लगाया था, वही एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे। मिड इनिंग्स ब्रेक में उनसे बातचीत के दौरान उन्हें ऑरेंज कैप दी गई। बातचीत में उन्होंने हसरंगा  कहा,

जॉस बटलर

“सतह थोड़ी नरम महसूस होती है। धीमी गेंदें और हसरंगा ने अपनी गुगली से विकेट की गति धीमी कर दी। हमें देखना होगा कि क्या यह ओस के साथ बदलता है। यह निराशाजनक था, लेकिन कभी-कभी आपको इसे झेलना पड़ता है और चलते रहना पड़ता है। (ओस पर) हम निश्चित रूप से खेल में हैं, लेकिन बहुत कुछ परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। मैं अब भी अपने गेंदबाजों को इसका बचाव करने के लिए समर्थन दूंगा।”

ALSO READ:विराट कोहली ने कहा अनिल कुंबले से डरते थे टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी, कोहली ने क्या-क्या किया था शिकायत हुआ खुलासा

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायेर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, डेविड विली, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ALSO READ:IPL 2022: जॉस बटलर ने पेश की मिसाल, कहा मेरे शतक से नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की वजह से जीती राजस्थान रॉयल्स

Published on April 5, 2022 10:42 pm