IPL 2022 RCBvsMI Stats: मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, सूर्युकमार और विराट कोहली ने लगाये रिकार्ड्स की झड़ी

IPL  2022 का 18वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए.

जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने सलामी बल्लेबाज़ अनुज रावत और पूर्व कप्तान कोहली की शानदार पारियों के दम पर इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ़ से खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कुल  रिकॉर्ड बने. वहीं  ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए अपने लिए इस मैच को यादगार बना लिया है.

मैच में दर्ज हुए कुल रिकॉर्ड, रोहित और सूर्यकुमार ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव

1. दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने आईपीएल में 200 मैच खेले हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा कारनामा किया है.

2. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) दूसरे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने आईपीएल में 550 चौके लगाए हैं. वो एक टीम के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

3. रोहित शर्मा तीसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 4500 रन बनाए हैं.

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच 30 मैच खेले गए हैं. जिसमें मुंबई ने 17 मैच जीता है, जबकि आरसीबी ने 13 मैच अपने नाम किया है.

5. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने एक चौका लगाते ही मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 400 चौके लगाए हैं.

6. सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 200 मैच पूरे कर लिए हैं.

7. अनुज रावत (ANUJ RAWAT) ने आज आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाया है.

8. डेवाल्ड ब्रेविस ने आज आईपीएल में अपना पहला विकेट हासिल किया है.

9. सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ने आज आईपीएल में अपना 15वां अर्धशतक लगाया है.

10. मुंबई इंडियंस आज आईपीएल 2022 में लगातार चौथा मैच हारी है.

Exit mobile version