'अगर वो नहीं होता तो हम नहीं जीतते..: जोस हेज़लवुड ने इस खिलाड़ी को दिया RCB की जीत का पूरा श्रेय

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 31वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेला गया, जहाँ RCB ने इस मैच को 18 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने फाफ डु प्लेसिस की दमदार अर्द्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और LSG को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में LSG की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पाई।

हेजलवुड का दिखा गेंद से दबदबा

जोस हेजलवुड  RCB VS LSG IPL 2022

RCB की तरफ से जोश हेज़लवुड ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये। हेज़लवुड ने मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, मनीष पांडे और क्विंटन डी कॉक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके आलावा हर्षल पटेल ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट हासिल किया। मैच के बाद हेज़लवुड ने कहा,

“ये काफी मजेदार मैच था। अंत में चुनौती बढ़ गई थी, जब हिटर बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे। जाहिर है कि हमारे पास कोशिश करने और उपयोग करने के लिए बड़ा पक्ष था और मुझे लगा कि हमने इसका बहुत अच्छा इस्तेमाल किया है। फाफ ने हमे बचाव करने के लिए एक बड़ा स्कोर दिया। फाफ शानदार रहे हैं। कुछ मुश्किल खेल, लेकिन उन्होंने आज अपना समय लिया और स्कोरिंग को जारी रखा और एक धमाके के साथ समाप्त किया। इस जीत का श्रेय उन्हें ही जाता है।” 

ALSO READ: IPL 2022 Match 31 RCBvsLSG: कप्तान केएल राहुल की नादानी की वजह से लखनऊ सुपर जायंटस ने गंवाया तीसरा मैच, इस एक छोटी सी गलती से हार गये जीता हुआ मैच

आ रहा है गेंदबाजी में आनंद: हेजल वुड

जोस हेजलवुड RCB IPL 2022

हेज़लवुड ने आगे कहा,

“मै फॉर्म में वापस आना चाहता था और उसके लिए लगातार कोशिस जारी थी, आज वो वापस मिला इसके लिए मै बहुत भाग्यशाली रहा (मुस्कान)। मैं वास्तव में उछाल का आनंद ले रहा हूं। वानखेड़े को अच्छी उछाल मिलती है, लेकिन यहां डीवाई में नई गेंद से उछाल अवास्तविक है। अगर आप इसे सही तरीके से करते हैं तो आप पहले कुछ ओवरों में मौके बना सकते हैं। हमारे पास एक बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है और हम इसका पूरा उपयोग करते हैं।”

ALSO READ: IPL 2022: फाफ डु प्लेसिस ने खुद को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया मैन ऑफ द मैच का असली हकदार, तारीफ़ में कहा भविष्य का सुपरस्टार