RAVI SHASTRI TEAM INDIA

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे संस्करण के लिए मैच जैसे जैसे आगे बढ़ रहें हैं। वैसे ही IPL के सभी टीम की जीत और हार की तस्वीर साफ हो रही है। IPL शुरू होने से पहले जिस टीम के समीकरण को बेहतर या उलझा हुआ माना जा रहा है। अब मैच में हार और जीत उस समीकरण को लेकर न्याय कर रहीं हैं। यूं तो अभी IPL के आधे मैच भी नहीं हुए हैं। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ( Ravi Shastri) ने IPL 2022 को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। जानिए क्या कहा रवि शास्त्री ने ….

इस साल मिलेगा नया चैम्पियन

IPL

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रह चुके भारतीय कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ( Ravi Shastri) में स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत करते हुए कहा कि उन्हे ऐसा लगता है कि IPL के इस 15वे सीजन में नया चैंपियन मिलेगा। इस सीजन ने IPL के ट्राफी का एक नया नाम अंकित होगा। इसी के साथ उनका विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में भी इस सीजन परफॉर्मेंस के तहत अच्छा करने की उम्मीद जताई है।

 RCB पहुंचेगी IPL प्लेऑफ में

RCB IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के इस सीजन में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में अच्छा प्रदर्शन किया है। स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए रवि शास्त्री ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लीग आगे बढ़ने को लेकर भी काफी तारीफ की है। रवि शास्त्री ने कहा कि,

” मुझे इसका विश्वास है कि हमको इस सीजन में एक नया IPL चैंपियन देखने को मिलेगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस आईपीएल में बिल्कुल सही दिशा में है और वे निश्चित तौर से प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। आईपीएल का टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है आरसीबी और अच्छे होते जा रहे हैं। आरसीबी एक अच्छी लय में नजर आ रहीं हैं। वो आईपीएल के हर खेल के साथ बेहतर और बेहतर होते जा रहे हैं।

ALSO READ:MI vs LSG: ‘मैं ही हूं हार का गुनाहगार’ छठवे हार पर टूट गए रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस की खराब प्रदर्शन का अकेले खुद को माना दोषी

खिलाड़ियों की भूमिका की भी बात की

विराट कोहली फाफ डुप्लेसिस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के खिलाड़ियों के अनुभव पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ” विराट कोहली अच्छा कर रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल भी अपनी टीम के साथ वापस आ चुके हैं। हम सभी ये जानते हैं कि मैक्सवेल बल्ले से कितने खतरनाक हो सकते हैं! वो स्पिनर को अच्छे से खेलने में सक्षम हैं। लीग में आगे बढ़ने के साथ साथ आरसीबी के दृष्टिकोण भी महत्वपूर्ण होगा, और फिर फाफ डु प्लेसिस का RCB का लीडर होना उनके लिए एक बड़ा बोनस प्वाइंट भी है”।

ALSO READ:IPL 2022: MI vs LSG: छठवे मैच में ही रोहित शर्मा ने तोड़ा मुंबई इंडियंस का सपना, शर्मनाक हार के बाद क्या होगा प्लेऑफ का रास्ता

Published on April 17, 2022 10:26 am