virat kohli ravi shastri

Ravi Shastri on Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ( Ravi Shastri) ने विराट कोहली की अभी तक की आईपीएल में खेली गई पारियों के बाद आंकलन निकाला है। जिसमें उन्होंने विराट कोहली ( Virat Kohli) के साथ सहानुभूति रखते हुए। उन्हें आईपीएल के बाद ब्रेक देना चाहिए। टी 20 विश्व कप के लिए यूं थके हुए विराट कोहली का होना टीम के लिहाज से सही नहीं है।

विराट कोहली अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए थे। विश्व के महान बल्लेबाज की गिनती रखे जाने वाले विराट कोहली के बल्ले से रन निकलना काफी मुश्किल होता जा रहा है। जानिए इसका आंकलन करने के बाद क्या कहा रवि शास्त्री ने…

अगर किसी खिलाड़ी की आराम की जरूरत है वो कोहली

विराट कोहली

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के विषय में बातचीत करते हुए कहा है कि विराट कोहली लगातार क्रिकेट खेल रहे है। इसलिए अगर किसी खिलाड़ी को आराम की जरूरत है तो वो विराट कोहली है। रवि शास्त्री ने कहा,

” मैं बातचीत में भारतीय प्रमुख खिलाड़ियों पर आता है। जिसमें विराट कोहली मानसिक रूप से थके हुए हैं। अगर किसी खिलाड़ी को आराम की सबसे ज्यादा जरूरत है तो वो विराट कोहली हैं। वो आराम दो महीने का हो, डेढ़ महीने का हो। एक जुलाई से इंग्लैंड सीरीज से पहले मिले या बाद में। उन्हें आराम की सख्त जरूरत है। खिलाड़ी में अभी भी छ से सात साल का क्रिकेट बचा हुआ है। विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को थके दिमाग के साथ खोना नहीं चाहते हो”।

खिलाड़ियों को सहानुभूति दिखाना जरूरी : रवि शास्त्री

रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में आगे कहा कि जब वो भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच थे। तब टीम में खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति लेकर आए थे। उन्होंने पहली बार खिलाड़ियों के लिए ऐसा करने को कहा था। रवि शास्त्री ने कहा,

” जब मैं भारतीय क्रिकेट कप्तान का मुख्य कोच था और ये सारी चीजे शुरू हुई थीं। तब मैने पहली चीज कही थी कि हमें खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति दिखानी होगी। अगर आप उनके साथ जबरदस्ती करोगे, तब यहां पर ये काफी बारीक लाइन ही जाती है। तब खिलाड़ी यहां पर ही बीच में लटक जायेगा और अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पायेगा। इसलिए आपको बेहद सतर्क रहना पड़ेगा”।

ALSO READ:IPL 2022, RCB vs LSG: विराट कोहली फिर बने RCB के कप्तान, तो खुशी से झूम उठे फैंस, इस तरह जाहिर कर रहे हैं अपनी खुशी

Virat Kohli

इसी के साथ रवि शास्त्री ने टी20 विश्व कप के अभियान के बारे में बातचीत की। आगे उन्होंने टीम संयोजन पर कहा कि उन्हें लगता है टी20 विश्व कप में एक या दो खिलाड़ी इस तकलीफ से जूझ रहें होंगे।

ALSO READ:IPL 2022: मार्कस स्टोयनिस को गाली देना पड़ा भारी, कप्तान केएल राहुल पर पड़ी दोहरी मार, मैच फीस का 20 फीसदी लगा जुर्माना

Published on April 20, 2022 4:55 pm