PURPLE CAP

IPL 2022 का 48वाँ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 143 रन बनाए.

जिसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने 16 ओवरों में ही 2 विकेट के नुक़सान पर 145 रन बना कर 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद पर्पल कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 की मौजूद स्थिति के बारे में.

कगिसो रबाडा की पर्पल कैप रेस में एंट्री, इनको छोड़ा पीछे

कगिसो रबाडा

गुजरात के ख़िलाफ़ मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने 17 विकेट के कुल आँकड़े के साथ पर्पल कैप की रेस में जोरदार तरीके से एंट्री की है. इसी के साथ अब वो टॉप 5 में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन 17 विकेट के साथ गेंदबाज़ी औसत कगिसो रबाडा से कमतर होने के चलते चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं, बैंगलोर के लिए खेलने वाले युवा श्रीलंकाई गेंदबाज़ वनिंदु हसारांगा 15 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर चले गए हैं.

चहल और कुलदीप अपने-अपने स्थान पर बरकरार

कुलदीप यादव

राजस्थान रॉयल्स के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल 19 विकेट्स के साथ अभी शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं. उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इस सीज़न की इकलौती हैट्रिक भी ली है. इसी के साथ वो इस सीज़न में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ भी हैं.

इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव 17 विकेट और बेहतर गेंदबाज़ी औसत के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

ALSO READ:IPL 2022 में चमके ये 3 युवा खिलाड़ी जल्द खेलते नजर आएंगे अपनी नेशनल टीम के लिए, तीसरा नंबर वाला है डिविलियर्स का विकल्प

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 10 10 40.0 0 291 19 5/40 15.31 7.27 12.6 1 1
(राजस्थान रॉयल्स)
कुलदीप यादव 9 9 32.4 0 269 17 4/14 15.82 8.23 11.5 2 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
कगिसो रबाडा 9 9 33.0 0 273 17 4/33 16.05 8.27 11.6 2 0
(पंजाब किंग्स)
टी नटराजन 9 9 35.0 0 303 17 3/10 17.82 8.65 12.3 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
वनिंदु हसारांगा 10 10 34.0 0 273 15 4/20 18.20 8.02 13.6 1 0
(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

ALSO READ:IPL 2022 में चमके ये 3 युवा खिलाड़ी जल्द खेलते नजर आएंगे अपनी नेशनल टीम के लिए, तीसरा नंबर वाला है डिविलियर्स का विकल्प

Published on May 4, 2022 3:35 pm