PURPLE CAP

आईपीएल 2022 का 42वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार, 29 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 153 रन बनाए.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम पूरे 20 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 133 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई. इस मैच में गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद पर्पल कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पर्पल कैप के बदले हुए समीकरणों के बारे में.

पर्पल कैप के टॉप 5 में केवल 1 विदेशी गेंदबाज़

ड्वेन ब्रावो

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो कुल 14 विकेट्स के साथ पर्पल कैप की टॉप 5 गेंदबाज़ों की लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर हैं.

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन 15 विकेट के आँकड़े के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. नटराजन ने अभी तक टूर्नामेंट में 17.40 के गेंदबाज़ी औसत से विकेट चटकाए हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में कुल 31 ओवर डाले हैं.

हैदराबाद के 2 गेंदबाज़ टॉप 5 में, चहल शीर्ष पर बरकरार

उमरान मलिक

टी नटराजन की टीम के उनके साथी खिलाड़ी और जम्मू-कश्मीर से तअल्लुक़ रखने वाले युवा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक भी 15 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. उमरान तीसरे नंबर पर इसलिए हैं क्योंकि उनका गेंदबाज़ी औसत टी नटराजन से बेहतर हैं.

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के सीनियर लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल सबसे ज़्यादा 18 विकेट के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले कुलदीप यादव 17 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

ALSO READ:IPL 2022 LSGvsPBKS Stats: लखनऊ की जीत के साथ मैच में बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, रबाडा ने रच दिया इतिहास

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 8 8 32.0 0 227 18 5/40 12.61 7.09 10.6 1 1
(राजस्थान रॉयल्स)
कुलदीप यादव 8 8 29.4 0 240 17 4/14 14.11 8.08 10.4 2 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
उमरान मलिक 8 8 30.0 1 239 15 5/25 15.93 7.96 12.0 1 1
(सनराइजर्स हैदराबाद)
टी नटराजन 8 8 31.0 0 261 15 3/10 17.40 8.41 12.4 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
ड्वेन ब्रावो 8 8 29.4 1 259 14 3/20 18.50 8.73 12.7 0 0
(चेन्नई सुपर किंग्स)

ALSO READ:IPL 2022: भले ही पॉइंट टेबल में टॉप पर है गुजरात टाइटंस, उनके ही ये 3 खिलाड़ी तोड़ सकते है ट्रॉफी का सपना

Published on April 30, 2022 11:40 am