PURPLE CAP

IPL 2022 का 22वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मंगलवार, 12 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेाबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी और 23 रन से मैच हार गई. इस मैच में गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट में पर्पल कैप के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे टॉप 5 बल्लेबाज़ी की पर्पल कैप लिस्ट में बदले समीकरणों के बारे में.

हसरांगा के आँकड़ों में बढ़ोतरी, पर्पल कैप की रेस में ज़्यादा बदलाव नहीं

हसरंगा

अगर इस मैच के बाद पर्पल कैप की रेस के समीकरण और टॉप 5 गेंदबाज़ों के बारे में बात करें तो कोई भी खासा बदलाव नहीं आया है. हां लेकिन बैंगलोर के लिए खेलने वाले श्रीलंका के युवा स्पिनर वनिंदु हसारांगा ने अपने विकेट्स के आँकड़े में ज़रूर इज़ाफ़ा किया है.

इस मैच में 2 विकेट चटकाने के बाद अब उनके नाम कुल 10 विकेट हो चुके हैं और वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बने हुए हैं. इसके अलावा पहले नंबर पर इस लिस्ट में सबसे ज़्यादा 11 विकेट्स के साझ राजस्थान के लिए खेलने वाले सीनियर भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल बने हुए हैं.

जल्द ही पर्पल कैप की रेस में नज़र आएगा चेन्नई का ये गेंदबाज़

महीश तीक्ष्ण

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले  कानपुर के भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव 10 विकेट के आँकड़े के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव भी 10 विकेट के ही साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

आखिर में पर्पल कैप के दावेदारों की सूची में पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन 8 विकेट्स के साथ बने हुए हैं. गौरतलब है कि चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका के युवा स्पिनर महीश तीक्षणा ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए हैं और वो भी जल्द ही पर्पल कैप की दावेदारी में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.

IPL पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 4 4 16.0 0 104 11 4/41 9.45 6.50 8.7 1 0
(राजस्थान रॉयल्स)
कुलदीप यादव 4 4 15.4 0 116 10 4/35 11.60 7.40 9.4 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
उमेश यादव 5 5 20.0 1 132 10 4/23 13.20 6.60 12.0 1 0
(केकेआर)
वनिंदु हसारांगा 5 19.0 0 155 10 4/20 15.50 8.15 11.4 1 0
(आरसीबी)
टी नटराजन 4 4 16.0 0 133 8 2/26 16.62 8.31 12.0 0 0
(हैदराबाद)

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: चेन्नई से मिली हार के बाद RCB को पॉइंट टेबल में लगा बड़ा झटका, CSK को फायदा, देखें पूरा पॉइंट टेबल