PURPLE CAP

आईपीएल 2022 का 36वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार, 23 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम महज़ 68 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ़ 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी के बाद पर्पल कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पर्पल कैप की रेस के बदले हुए समीकरणों के बारे में.

टी नटराजन को हुआ इतने स्थान का फ़ायदा

T Natrajan
T Natrajan

बैंगलोर के खिलाफ़ मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले हैदराबाद के 30 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन कुल 15 विकेट के आँकड़े के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव 13 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे वेस्टइंडीज़ के सीनियर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 12 विकेट के आँकड़े के साथ मौजूद हैं. लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद 11 विकेट के साथ बने हुए हैं.

ALSO READ:GT vs KKR: केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया में वापसी पर कही ये बात

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 7 7 28.0 0 204 18 5/40 11.33 7.28 9.3 1 1
(राजस्थान रॉयल्स)
टी नटराजन 7 7 27.0 0 218 15 3/10 14.53 8.07 10.8 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
कुलदीप यादव 7 7 26.4 0 226 13 4/35 17.38 8.47 12.3 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
ड्वेन ब्रावो 7 7 25.4 1 217 12 3/20 18.08 8.45 12.8 0 0
(चेन्नई सुपर किंग्स)
खलील अहमद 6 6 24.0 0 190 11 3/25 17.27 7.91 13.0 0 0
(दिल्ली कैपिटल्स)

ALSO READ: IPL2022, GT vs KKR: ‘उनकी वजह से ही हमे ये जीत मिली’ प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते हुए राशिद खान ने दिखाई खेल भावना, इन्हें दिया इस जीत का पूरा श्रेय

Published on April 24, 2022 11:07 am