TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table
TATA-IPL-2022-Updated-Points-Table

आईपीएल 2022 का 36वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार, 23 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम महज़ 68 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ़ 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. इस मैच में हैदराबाद की जीत के बाद आईपीएल 2022 की अंक तालिका में काफ़ी बदलाव आए हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पूरे मैच की रिपोर्ट के बारे में और हैदराबाद को मिली लगातार पांचवीं जीत को लेकर.

हैदराबाद को जीत से हुआ बंपर फ़ायदा, इस स्थान पहुंची टीम

sunriseres hydrabad ipl 2022

बैंगलोर के खिलाफ़ 9 विकेट की शानदार जीत के बाद हैदराबाद की टीम दूसरे नंबर पहुुंच गई है. इसके बाद हैदराबाद की टीम के नाम 7 मैचों में 5 जीत दर्ज हो गई हैं. टूर्नामेंट में हुई खराब शुरुआत के बाद हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार पांच मैच जीते हैं.

इसके अलावा अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस हार के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गई है. इस टूर्नामेंट में बैंगलोर के लिए ये तीसरी हार है. इससे पहले वो टूर्नामेंट में 5 मैच जीत चुकी है. टॉप 4 में अब तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम तीसरे नंबर पर 7 मैचों में 5 जीत के साथ मौजूद हैं.

लखनऊ को हुआ बैंगलोर की हार का नुक़सान

RCB VS LSG IPL 2022

इस मैच में हैदराबाद की जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को भी नुक़सान हुआ है. इस मैच में बैंगलोर की हार के साथ ही लखनऊ की टीम टॉप 4 से बाहर हो कर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. टूर्नामेंट में अभी तक लखनऊ की टीम ने 7 मैचों में 4 जीते हैं वहीं 3 मैच में उसे हार मिली है.

आईपीएल 2022 की प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 मैचों में 4 हार के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. अभी तक दिल्ली की टीम ने टूर्नामेंट में केवल 3 मैच जीते हैं. वहीं पंजाब किंग्स की टीम इस वक़्त 7 मैचों में 4 हार के बाद नेट रन रेट में कमी के चलते 8वें नंबर पर बनी हुई है.

सबसे बुरे हाल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स

csk vs mi

वहीं 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा बुरी हालत में है. चेन्नई की टीम ने 7 मैचों में केवल 2 मैच जीते हैं लेकिन 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम को 7 मैचों में लगातार 7 हार मिली है. अभी तक मुंबई को इस टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतज़ार है.

ALSO READ: IPL2022, GT vs KKR: ‘उनकी वजह से ही हमे ये जीत मिली’ प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते हुए राशिद खान ने दिखाई खेल भावना, इन्हें दिया इस जीत का पूरा श्रेय

आईपीएल 2022 अंक तालिका

TEAMS

M
W
L
T
N/R
PT
NRR
Last 5 Matches FOR AGAINST
1

Gujarat Titansगुजरात टाइटंस
7 6 1 0 0 12 0.396
W
W
W
L
W
1202/139.3 1144/139.1
2

Sunrisers Hyderabadसनराइजर्स हैदराबाद
7 5 2 0 0 10 0.691
W
W
W
W
W
1029/121.3 1089/140.0
3

Rajasthan Royalsराजस्थान रॉयल्स
7 5 2 0 0 10 0.432
W
W
L
W
L
1331/140.0 1263/139.1
4

Royal Challengers Bangaloreरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
8 5 3 0 0 10 -0.472
L
W
W
L
W
1293/157.0 1280/147.0
5

Lucknow Super Giantsलखनऊ सुपर जायंट्स
7 4 3 0 0 8 0.124
L
W
L
W
W
1217/139.1 1204/139.4
6

Delhi Capitalsदिल्ली कैपिटल्स
7 3 4 0 0 6 0.715
L
W
L
W
L
1199/128.5 1200/139.4
7

Kolkata Knight Ridersकोलकाता नाइट राइ़डर्स
8 3 5 0 0 6 0.080
L
L
L
L
W
1268/149.0 1325/157.1
8

Punjab Kingsपंजाब किंग्स
7 3 4 0 0 6 -0.562
L
L
W
L
W
1178/139.0 1119/123.5
9

Chennai Super Kingsचेन्नई सुपर किंग्स
7 2 5 0 0 4 -0.534
W
L
W
L
L
1162/140.0 1197/135.3
10

Mumbai Indiansमुंबई इंडियंस
7 0 7 0 0 0 -0.892
L
L
L
L
L
1181/140.0 1239/132.5

ALSO READ: IPL 2022 Puprle Cap Update: टी नटराजन ने लगाई लंबी छलांग, पर्पल कैप की रेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम, विदेशी रह गये बहुत पीछे

Published on April 24, 2022 11:30 am