117 मीटर लंबा छक्का लगाकर पंजाब किंग्स को जीताने के बाद लिविंगस्टोन ने बताया मयंक अग्रवाल से ऐसी क्या बात हुई जो उनसे पहले मिला बल्लेबा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने लो-स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) को मात दी। गुजरात टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए 143 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात टाइटन्स ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

गुजरात टाइटंस को मिली दूसरी हार

साईं सुदर्शन

पंजाब किंग्स ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात टाइटन्स की इस सीजन में यह दूसरी हार है। शिखर धवन इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने 53 बॉल में 62 रनों की पारी खेली और अंत तक पिच पर टिके रहे। 

शिखर धवन ने इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। धवन के अलावा अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी पारी खेली और सिर्फ 10 बॉल में 30 रन बना डाले। लियाम ने इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के जमाए।

ALSO READ: IPL 2022: ‘मैन ऑफ मैच’ कागिसो रबाडा ने अपनी नहीं इस खिलाड़ी के तारीफों की बाँधी पूल, बताया डेथओवर स्पेशलिस्ट

लिविंगस्टोन की तूफानी पारी

लिविंगस्टोन

लियाम लिविंगस्टोन जिस तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, एक बाद फिर उन्होंने वह करके दिखाया। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में उन्होंने कहा, 

“काफी जोर से घुमाया। मुझे नहीं लगता था कि मुझे बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा, बाहर जाकर अच्छा लगा और बीच में कुछ अच्छे शॉट मारा। मुझे लगता है कि शिखर ने इस मैच को पंजाब किंग्स के लिए सेट किया और खूबसूरती से खेला, भानु ने उनका साथ दिया। यह हमारे लिए एक बड़ी जीत थी और हमें इसकी जरूरत थी, हमने पिछले कुछ मैचों में कुछ खराब क्रिकेट खेली है और इसे बदलना अच्छा है। मैं मयंक के पास गया और कहा कि मुझे आपसे पहले बल्लेबाजी के लिए जाना अच्छा लगता है और उन्होंने कहा कि अगर भानु आउट हो जाए तो तुम अंदर जाओ और शिखर के आउट होने पर मैं अंदर जाता हूं। हम अपनी भूमिका जानते हैं और अगर मयंक हैं तो हमारे पास अधिक स्थिरता है। यह सब सीखने के बारे में है, एक नई टीम के रूप में हम जिस तरह से खेलना चाहते थे, उसमें जाना और खेलना कठिन है। हमने आज थोड़ा समझदारी से खेला और आपको ऐसी पिचों पर ऐसे ही खेलना होता है।”

ALSO READ: IPL 2022: मैच हारते ही अपने खिलाड़ियों पर फिर भड़के कप्तान हार्दिक पांड्या, सीधे तौर पर इन्हें माना पंजाब से मिली हार का जिम्मेदार

Published on May 4, 2022 7:42 am