के एल राहुल

IPL  2022 का 12वाँ मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार 2 अप्रैल को खेला गया. इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर बनाया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम बल्लेबाज़ों के कमजोर प्रदर्शन की वजह से पूरे 20 ओवर खेल कर भी 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच हार गई. इस मैच में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों की ओर से शानदार खेल देखने को मिला. इसी सिलसिले में यहाँ हम बात करेंगे कि इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में क्या-क्या बदलाव आए हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में इस नंबर पर पहुंचे केएल राहुल और दीपक हुड्डा

kl rahul 2

पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल ने 68 रनों की शानदार पारी खेली. इसी पारी के साथ उन्होंने 108 रनों के कुल स्कोर के साथ ऑरैंज कैप की रेस में टॉप 5 की लिस्ट में एंट्री मार ली है.

केएल राहुल के अलावा लखनऊ के ही मध्यक्रम के बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा ने इस मैच में 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना कुल स्कोर 119 रन तक पहुंचा दिया है और इसी के साथ वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में राजस्थान के जोस बटलर और मुंबई के ईशान किशन अभी संयुक्त रूप से 135 रनों के साथ पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

पर्पल कैप की दावेदारी में आवेश खान की धमाकेदार एंट्री, कईयों को छोड़ा पीछे

IPL

पर्पल कैप के दावेदारों में आवेश खान ने जोरदार एंट्री मारी है. इस मैच में हैदराबाद के 4 बल्लेबाज़ों को अपनी घातक गेंदबाज़ी के दम पर पैविलियन भेजने वाले आवेश खान इस लिस्ट में लंबी छल्लांग मारते हुए कोलकाता के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

आवेश के अलावा इस लिस्ट में बाकी नाम वहीं हैं जो थोड़ा ऊपर नीचे हुए हैं. राहुल चाहर तीसरे, युज़वेंद्र चहल चौथे तो वहीं मोहम्मद शमी पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ALSO READ:IPL 2022: लगातार जीत के बाद भी खुश नहीं है कप्तान केएल राहुल, आवेश खान का नहीं इस ऑलराउंडर की जमकर तारीफ

कुछ इस तरह है ऑरैंज कैप और पर्पल कैप की रेस का बदला हुआ सूरत-ए-हाल

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों की इस जबरदस्त टक्कर के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस का सूरत-ए-हाल कुछ इस तरह है.

ऑरेंज कैप

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 2 2 0 135 100 67.50 96 140.62 1 0 0 14 8
(राजस्थान रॉयल्स)
ईशान किशन 2 2 1 135 81* 135.00 91 148.35 0 2 0 16 3
(मुंबई इंडियंस)
दीपक हुड्डा 3 3 0 119 55 39.66 82 145.12 0 2 0 10 6
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
शिवम दुबे 3 3 0 109 57 36.33 66 165.15 0 1 0 11 5
(चेन्नई सुपर किंग्स)
केएल राहुल 3 3 0 108 68 36.00 77 140.25 0 1 1 8 4
(लखनऊ सुपरजायंट्स)

पर्पल कैप

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
उमेश यादव 3 3 12.0 1 59 8 4/23 7.37 4.91 9.0 1 0
(केकेआर)
आवेश खान 3 3 11.4 0 95 7 4/24 13.57 8.14 10.0 1 0
(लखनऊ सुपरजायंट्स)
राहुल चाहर 3 3 12.0 1 60 6 3/25 10.00 5.00 12.0 0 0
(पंजाब किंग्स)
युज़वेंद्र चहल 2 2 8.0 0 48 5 3/22 9.60 6.00 9.6 0 0
(राजस्थान रॉयल्स)
मोहम्मद शमी 2 2 8.0 0 55 5 3/25 11.00 6.87 9.6 0 0
(गुजरात टाइटंस)

ALSO READ:IPL 2022: लगातार जीत के बाद भी खुश नहीं है कप्तान केएल राहुल, आवेश खान का नहीं इस ऑलराउंडर की जमकर तारीफ

Published on April 5, 2022 9:38 am