orange-cap-and-purple-cap-winners-in-ipl

आईपीएल 2022 का 15वाँ मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार, 7 अप्रैल को खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने  टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 19.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच दोनों टीम के बल्लेबाज़ों की तरफ़ से कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऑरेंज कैप के बदले हुए समीकरण के बारे में.

क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने टॉप 5 बल्लेबाज़ों में मारी एंट्री

लखनऊ टीम

ऑरेंज कैप की रेस के बारे में बात करें तो दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की.

इसके अलावा निजी पारियों की बात करें तो केएल राहुल ने 24 रन बनाए, इसके अलावा डी कॉक ने 80 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसी के साथ ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर और ईशान किशन के बाद डी कॉक तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं केएल राहुल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

टॉप 5 बल्लेबाज़ों में लखनऊ के बल्लेबाज़ों का दबदबा

deepak

ऑरेंज कैप की लिस्ट में बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो राजस्थान के जोस बटलर 205 रन बना कर शीर्ष पर बने हुए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर 149 रन के साथ ईशान किशन हैं . तीसरे नंबर पर मौजूद क्विंटन डी कॉक के नाम भी अभी तक कुल 149 रन हैं.

इसके अलावा लखनऊ के कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने अभी तक कुल 4 मैचों में 132 र बनाए हैं. वहीं टॉप 5 में पांचवें नंबर पर भी लखनऊ के ही बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा का नाम है जिन्होंने 4 मैचों में 130 रन बनाए हैं.

ALSO READ:IPL 2022: जीत से गदगद कप्तान केएल राहुल ने क्विंटन डी कॉक को नहीं, 3 गेंद खेलने वाले इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

कुछ इस तरह है ऑरेंज कैप का मौजूदा सूरत-ए-हाल

दिल्ली और लखनऊ के बीच 15वें मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस का हाल कुछ इस तरह है,

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 3 3 1 205 100 102.50 143 143.35 1 1 0 14 14
(राजस्थान रॉयल्स)
ईशान किशन 3 3 1 149 81* 74.50 112 133.03 0 2 0 17 3
(मुंबई इंडियंस)
क्विंटन डी कॉक 4 4 0 149 80 37.25 110 135.45 0 2 0 19 2
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
केएल राहुल 4 4 0 132 68 33.00 102 129.41 0 1 1 9 5
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
दीपक हुड्डा 4 4 0 130 55 32.50 95 136.84 0 2 0 10 6
(लखनऊ सुपर जायंट्स)

ALSO READ:IPL 2022: दिल्ली के खिलाफ घातक गेंदबाजी वाले रवि विश्नोई ने गौतम गंभीर या कोच को नहीं, इन्हें दिया अपने प्रदर्शन का पूरा श्रेय

Published on April 8, 2022 10:29 am