ORANGE CAP

IPL 2022 का 48वाँ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 143 रन बनाए.

जिसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने 16 ओवरों में ही 2 विकेट के नुक़सान पर 145 रन बना कर 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऑरेंज कैप की रेस के बदले हुए समीकरणों पर.

शिखर धवन ने टॉप 5 में लगाई बड़ी छल्लांग

शिखर धवन

गुजरात के ख़िलाफ़ मैच में 62 रनों की पारी खेलने वाले पंजाब किंग्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन 369 रनों के आँकड़े के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए है. उनकी इस छल्लांग के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 324 रनों और अभिषेक से कम स्ट्राइक रेट होने के चलते पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. अभी तक टूर्नामेंट में अय्यर और अभिषेक ने कुल 2-2 अर्धशतक लगाए हैं.

बटलर और केएल राहुल अपनी अपनी जगह पर बरकरार

जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर 588 रनों के कुल आँकड़े के साथ बड़े अंतर से शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने अभी तक इस सीज़न में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. बटलर ने आईपीएल 2022 में 65.33 के बल्लेबाज़ी औसत से रन बनाए हैं.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 451 रनों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने अभी तक इस सीज़न में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा इस दौरान उनका बल्लेबाज़ी औसत 56.37 का रहा है.

ALSO READ:IPL 2022 में चमके ये 3 युवा खिलाड़ी जल्द खेलते नजर आएंगे अपनी नेशनल टीम के लिए, तीसरा नंबर वाला है डिविलियर्स का विकल्प

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 10 10 1 588 116 65.33 390 150.76 3 3 0 50 36
(राजस्थान रॉयल्स)
केएल राहुल 10 10 2 451 103* 56.37 311 145.01 2 2 2 38 20
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
शिखर धवन 10 10 2 369 88* 46.12 296 124.66 0 3 0 38 9
(पंजाब किंग्स)
अभिषेक शर्मा 9 9 0 324 75 36.00 241 134.43 0 2 0 36 9
(सनराइजर्स हैदराबाद)
श्रेयस अय्यर 10 10 1 324 85 36.00 243 133.33 0 2 0 33 8
(कोलकाता नाइट राइडर्स)

ALSO READ:IPL 2022 PBKSvsGT: 6,6,6,2,4,4 लियाम लिविंगस्टोन नाम का आया तूफ़ान, 1 ही ओवर में ठोके 28 रन, दिलाई सबसे बड़ी जीत