ORANGE CAP

IPL 2022 का 27वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 189 रनों का स्कोर बनाया.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी और 16 रन से मैच हार गई. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद हम इस आर्टिकल में ज़िक्र करेंगे IPL 2022 ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण के बारे में.

IPL 2022 ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

केएल राहुल शतक

IPL 2022 ऑरेंज कैप की रेस के बारे में बात करेंगे शनिवार, दोपहर को खेले गए लखनऊ-मुंबई मैच में 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले केएल राहुल ने टॉप 5 जोरदार एंट्री मारी है. फ़िलहाल इस लिस्ट में वो कुल 235 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं.

वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर कुल 272 रनों के साथ राजस्थान के सीनियर बल्लेबाज़ जोस बटलर अभी भी मौजूद हैं. इसके अलावा गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या कुल 228 रनों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ों की तादाद फ़िलहाल ज़्यादा है.

रविवार के दोनों मैचों के बाद बदल सकते हैं IPL ऑरेंज कैप के समीकरण

PUNJAB KINGS

IPL के ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे नंबर लखनऊ के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ़्रीका के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक कुल 212 रनों के साथ मौजूद हैं. वहीं इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले युवा भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे 207 रनों के साथ बने हुए हैं.

जोस बटलर

IPL ऑरेंज कैप की लिस्ट में बदलावों की संभावना की बात करें तो रविवार को होने वाले दोनों मैचों का इस लिस्ट पर अच्छा खासा असर पड़ने वाला है. ज़ाहिर है टॉप 5 में मौजूद कुछ बल्लेबाज़ दोनों मैचों का हिस्सा होने वाले हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि कोई बल्लेबाज़ जोस बटलर को पहले नंबर से हटा पाता है या नहीं.

ALSO READ:IPL 2022 Points Table: RCB की धमाकेदार जीत के बाद पॉइंट टेबल में लगाईं लंबी छलांग, खत्म हुआ इस टीम का सफ़र, देखें पॉइंट टेबल

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 5 5 1 272 100 68.00 178 152.80 1 2 0 23 18
(राजस्थान)
केएल राहुल 6 6 1 235 103* 47.00 163 144.17 1 1 2 18 10
(लखनऊ)
हार्दिक पांड्या 5 5 2 228 87* 76.00 167 136.52 0 2 0 26 6
(गुजरात)
क्विंटन डी कॉक 6 6 0 212 80 35.33 155 136.77 0 2 0 25 4
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
शिवम दुबे 5 5 1 207 95* 51.75 117 176.92 0 2 0 16 13
(सीएसके)

ALSO READ:IPL 2022 : हो गयी भविष्यवाणी ये टीम बनेगी IPL 2022 की चैम्पियन, पूर्व कोच रवि शास्त्री ने किया दावा

Published on April 17, 2022 10:59 am