ORANGE CAP

आईपीएल 2022 का 36वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार, 23 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम महज़ 68 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य को सिर्फ़ 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. इस मैच में बल्लेबाज़ों की बात करें तो ऑरेंज कैप की रेस के समीकरणों पर हम इस आर्टिकल में एक नज़र डालेंगे.

जोस बटलर टॉप पर बरकरार

BUTTLER IPL 2022

ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप 5 बल्लेबाज़ों की बात करें तो राजस्थान के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर शीर्ष पर बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए बटलर ने 7 मैचों में 3 शतकों और 2 अर्धशतकों के साथ कुल 491 रन बनाए हैं.

इसके अलावा लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुजरात के कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूद हैं. पांड्या ने आईपीएल 2022 में 6 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ कुल 295 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक का बल्लेबाज़ी औसत 73.75 का रहा है.

चौथे नंबर पर पहुंचे फ़ाफ़ डु प्लेसिस

faf du plessis
faf du plessis

वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर की बात करें तो इस पोज़ीशन पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 265 रनों के साथ मौजूद हैं. केएल राहुल ने अभी तक टूर्नामेंट में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. केएल राहुल का बल्लेबाज़ी औसत इस दौरान 44.16 का रहा है.

ऑरेंज कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. सीनियर दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजज़ ने 8 मैचों में 31.87 के बल्लेबाज़ी औसत के साथ कुल 255 रन बनाए हैं. लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के युवा सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ मौजूद हैं.

ALSO READ: IPL 2022: हो गया ऐलान यहां खेला जायेगा क्वालीफायर से फाइनल तक का मैच, पूरा शेड्यूल हुआ जारी, जानिए पूरा डिटेल

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 7 7 1 491 116 81.83 304 161.51 3 2 0 41 32
(राजस्थान रॉयल्स)
हार्दिक पांड्या 6 6 2 295 87* 73.75 216 136.57 0 3 0 30 8
(गुजरात)
केएल राहुल 7 7 1 265 103* 44.16 187 141.71 1 1 2 21 11
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
फ़ाफ़ डु प्लेसिस 8 8 0 255 96 31.87 196 130.10 0 2 0 24 9
(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
पृथ्वी शॉ 7 7 0 254 61 36.28 154 164.93 0 2 0 34 9
(दिल्ली कैपिटल्स)

ALSO READ: IPL 2022 Points Table: 36वें मुकाबले के बाद साफ़ हुआ आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण, पक्की हुई इन 4 टीमों की जगह!

Published on April 24, 2022 11:55 am