ORANGE CAP

ऑरेंज कैप (ORANGE CAP) UPDATED LIST: आईपीएल 2021 का 31वाँ मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया, जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 181 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम कुल 20 ओवरों में 8  विकेट के नुक़सान पर 163 रन ही बना सकी और उसे 18 रनों की हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम नज़र डालेंगे ऑरेंज कैप के टॉप 5 में इन्हीं बदले हुए समीकरणों पर.

फ़ाफ़ डु प्लेसिस की ऑरेंज कैप रेस में शानदार एंट्री, इस नंबर पर पहुंचे केएल राहुल

KL RAHUL LSG IPL 2022
KL RAHUL LSG IPL 2022

इस मैच लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करते हुए कप्तान केएल राहुल ने 30 रनों की पारी खेली. अपनी इसी पारी के साथ अब ऑरेंज कैप की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. राहुल के नाम टूर्नामेंट में अब कुल 265 रन हो चुके हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर बने हुए हैं जिनके नाम कुल 375 रन हैं.

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने 61 गेंदों में 2 छक्कों और 11 चौकों के साथ 96 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए ऑरेंज कैप की लिस्ट में जोरदार एंट्री मारी है. इसी के साथ अब उनका टूर्नामेंट में कुल स्कोर 250 हो चुका है और लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में पिछड़े हार्दिक पंड्या

hardik pandya GT CAPTAIN IPL 2022

वहीं टॉप 5 में बाकी बल्लेबाज़ों की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 236 रनों के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. उनके नीचे जाने की बड़ी वजह केएल राहुल और डु प्लेसिस की पारियाँ हैं. हालांकि अगले मैच में अय्यर के पास अपनी पोज़ीशन सुधारने का अच्छा खासा मौका होगा.

इसके अलावा ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर गुजरात टाइटंस के कप्तान और भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मौजूद हैं. पंड्या ने अभी तक टूर्नामेंट में 5 मैच खेलने के बाद 5 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 76.00 के शानदार बल्लेबाज़ी औसत से कुल 228 रन बनाए हैं. इस दौरान एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है.

ALSO READ: IPL 2022 Points Tables: 31वें मैच के बाद साफ़ हुआ आईपीएल प्लेऑफ का समीकरण, पक्की हुई इन 4 टीमों की जगह!

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 6 6 1 375 103 75.00 239 156.90 2 2 0 32 23
(राजस्थान रॉयल्स)
केएल राहुल 7 7 1 265 103* 44.16 187 141.71 1 1 2 21 11
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
फ़ाफ़ डु प्लेसिस 7 7 0 250 96 35.71 189 132.27 0 2 0 23 9
(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
श्रेयस अय्यर 7 7 1 236 85 39.33 159 148.42 0 2 0 25 6
(कोलकाता नाइट राइडर्स)
हार्दिक पांड्या 5 5 2 228 87* 76.00 167 136.52 0 2 0 26 6
(गुजरात टाइटंस)

ALSO READ: IPL 2022 Purple Cap Update: पर्पल कैप के नजदीक पहुंचा ये विदेशी गेंदबाज, लेकिन भारतीय गेंदबाजों का टॉप 3 में दबदबा अभी भी कायम

Published on April 20, 2022 10:02 am