ऑरेंज कैप लिस्ट
ऑरेंज कैप लिस्ट

IPL 2022 का 16वाँ मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार, 8 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने इस लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर छक्के के साथ बेहद रोमांचक तरीके से हासिल किया. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के कुछ बल्लेबाज़ों की तरफ़ से शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच के बाद ऑरेंज कैप के बदले हुए समीकरण के बारे में.

ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल की धमाकेदार एंट्री

राहुल तेवतिया

पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए इंग्लिश बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टन. इंग्लिश बल्लेबाज़ ने मात्र 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेलते हुए टूर्नामेंट में अपना कुल स्कोर 162 रन तक पहुंचाया. इसी के साथ अब वो ऑरेंज कैप की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आए फ़ाज़िल्का ने 22 वर्षीय नौजवान बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 59 गेंदों में 96 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी के बाद अब शुभमन गिल ऑरेंज कैप के दावेदारों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

शीर्ष पर बने हुए हैं राजस्थान के जोस बटलर

जॉस बटलर

इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स के सीनियर इंग्लिश बल्लेबाज़ जोस बटलर बने हुए हैं. उनके नाम टूर्नामेंट में कुल 205 रन हैं. इसके अलावा ऑरेंज कैप के टॉप 5 खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के ईशान किशन पहुंच गए हैं. वो इस टूर्नामेंट में अभी तक कुल 149 रन बना चुके हैं.

वहीं टॉप 5 में पांचवें और आखिरी बल्लेबाज़ की बात करें तो इस नंबर पर मुंबई इंडियंस के ही विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक 149 रन के साथ मौजूद हैं. गौरतलब है कि गुजरात और पंजाब के बीच इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस बेहद रोचक मोड़ में पहुंच चुकी है.

IPL 2022 ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 3 3 1 205 100 102.50 143 143.35 1 1 0 14 14
(राजस्थान रॉयल्स)
शुभमन गिल 3 3 0 180 96 60.00 108 166.66 0 2 1 17 5
(गुजरात टाइटंस)
लियाम लिविंगस्टन 4 4 0 162 64 40.50 85 190.58 0 2 0 13 12
(पंजाब किंग्स)
ईशान किशन 3 3 1 149 81* 74.50 112 133.03 0 2 0 17 3
(मुंबई इंडियंस)
क्विंटन डी कॉक 4 4 0 149 80 37.25 110 135.45 0 2 0 19 2
(लखनऊ सुपर जायंट्स)

ALSO READ:IPL 2022 PBKS vs GT STATS: गुजरात की रोमांचक जीत में बने 11 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, शुभमन गिल और तेवतिया ने लगे रिकार्ड्स की झड़ी

Published on April 9, 2022 9:09 am