मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स

IPL 2022 का 23वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया.

pbks

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 के नुकसान पर 186 रन बनाए और 12 रनों की हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ़ से खेली गई शानदार क्रिकेट के चलते कुल  रिकॉर्ड बने तो वहीं रोहित शर्मा ने इतिहास रचते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

मैच में दर्ज हुए कुल 11 रिकॉर्ड, मुंबई स्किपर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा

1. मैच में अपना पहला चौका लगाते ही मुंबई के कप्तान रोहिित शर्मा ने आईपीएल करियर में 500 चौकों का आँकड़ा छू लिया है. इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले वो पांचवें बल्लेबाज़ बन चुके हैं.

2. पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 41वाँ रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं.

3. रोहित ने अपना 25वाँ रन बनाते ही टी20 क्रिकेट करियर में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं. पूर्व भारती कप्तान विराट के बाद इस आँकड़े को छूने वाले वो दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं.

4. ईशान किशन ने आज मुंबई इंडियंस के  लिए 50वाँ मैच खेला.

5. आईपीएल में मयंक अग्रवाल की 100 पारियाँ हो चुकी हैं.

6. डीवाल्ड ब्रीविस ने 25 गेंदों में 49 रनों की पारी खेल कर अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली.

7. सूर्युकमार यादव ने अपना 39वाँ रन बनाते ही आईपीएल करियर में 2500 रन का आँकड़ा छू लिया है.

8. मुंबई और पंजाब के बीच अभी तक कुल 29 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में 15 मैचों में मुंबई को जीत मिली है तो वहीं 14 मैचों में पंजाब ने जीत हासिल की है.

9. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की लगातार पांचवीं हार है. जिसके बाद अब वो इस टूर्नामेंट की इकलौती टीम है जिसने एक भी मैच नहीं जीता है.

10. इस मैच में शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर का 45वाँ अर्धशतक पूरा किया.

11. मयंक अग्रवाल ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का 12वाँ अर्धशतक पूरा किया.

ALSO READ:IPL 2022: जब ईशान किशन पर लगी 15.25 करोड़ की बोली, प्राइस सुनते पिता पहुंचे अस्पताल, ईशान किशन ने खुद किया खुलासा

Published on April 14, 2022 12:36 am