IPL 2022: 'वह बहुत बोल रह था अब उसका विकेट लिया तो कम बोलेगा', कृणाल पांड्या ने इस खिलाड़ी के विकेट को बताया जीवन का सबसा बड़ा सुख
IPL 2022: 'वह बहुत बोल रह था अब उसका विकेट लिया तो कम बोलेगा', कृणाल पांड्या ने इस खिलाड़ी के विकेट को बताया जीवन का सबसा बड़ा सुख Photo by Ron Gaunt / Sportzpics for IPL

पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस (MI) IPL 2022 से बाहर होने की कगार पर है. 24 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए मैच में मुंबई इंडियंस की हार हुई। इस सीजन में मुंबई की यह लगातार आठवीं हार है और उसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। ऐसे में मुंबई का अब प्लेऑफ में जगह बना पाना नामुमकिन के बराबर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में कप्तान केएल राहुल के शानदार शतक (103*) की बदौलत 168 का स्कोर बनाया था। लेकिन मुंबई इंडियंस इस स्कोर को पा नहीं सकी, रोहित शर्मा-तिलक वर्मा-कायरन पोलार्ड की छोटी-छोटी पारियों के बावजूद टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। एक ही ओवर में दो विकेट लेने के बाद बोले कृणाल पांड्या

कृणाल पांड्या ने दिखाया गेंदबाजी में कमाल

कृणाल पांड्या

इस मैच में कृणाल पांड्या ने गेंद से बेहद अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 3 विकेट लिए। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कृणाल पांड्या ने कहा,

“वास्तव में अच्छा लग रहा है, गेंदबाजी विभाग में कड़ी मेहनत की गई, योजना थी और निष्पादन भी था। यह एक शानदार पारी थी, जिसने सामने से आगे बढ़कर हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, इसलिए सारा श्रेय उन्हें (केएल राहुल) जाता है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि विकेट कैसा चल रहा है, जब हमने बल्लेबाजी की तो केएल उल्लेख कर रहे थे कि विकेट थोड़ा रुक रहा है इसलिए हमने धीमी और गेंद को नए बल्लेबाजों के लिए कठिन लंबाई में फेंकने की कोशिश की।” 

ALSO READ:IPL 2022 LSGvsMI: 8वी हार के साथ टूट गया मुंबई इंडियंस का सपना, टीम मैनेजमेंट की इस गलती की सजा भुगत रहे रोहित शर्मा

पोलार्ड की विकेट लेकर खुश हैं कृणाल पांड्या

Krunal Pandya - 3

कृणाल पांड्या ने आगे कहा,

“चमीरा के लिए वास्तव में खुश हूं और हमारे लिए व्यक्तिगत और टीम के रूप में बेहतर होना महत्वपूर्ण है। मोहसिन एक उज्ज्वल संभावना है, उसके पास गति और विविधताएं हैं और उसके लिए इस तरह का पहला गेम उसके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। मैं बहुत शुक्रगुजार था कि मुझे उनका (पोलार्ड) विकेट मिला नहीं तो वह जीवन भर मेरा दिमाग खा जाते क्योंकि उन्होंने मुझे आउट कर दिया और अब जब 1-1 हो गया है तो कम से कम वह कम बोलेंगे। टीम में ईमानदारी महत्वपूर्ण है और ये लोग (कोचिंग स्टाफ) बहुत अच्छा कर रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कोई बेहतर हो रहा है। मेरे लिए प्रक्रिया महत्वपूर्ण है और हम अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहते हैं और उससे सीखना चाहते हैं।”

ALSO READ:IPL 2022 LSGvsMI Stats: लखनऊ की बंपर जीत के साथ मैच में बने कुल 9 बड़े रिकार्ड्स, केएल राहुल ने रचा इतिहास