जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) में 56वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान पर हुआ. जहाँ मुंबई इंडियंस ( MI) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान कर 165 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस 166 रन का पीछा करने उतरी। लेकिन 17.3 ओवर्स में 113 रन से ऑल आउट हो गई और कोलकाता नाइट राइडर्स में ये मैच 52 रन से अपने नाम कर लिया।

वेंकटेश रहाणे
वेंकटेश रहाणे

मैच में गेंदबाजी जबरदस्त देखने की मिली जहाँ पहले पारी में बुमराह का कहर बरपा वही मैच में कुमार कार्तिकेय पैट कमिंस ने जबरदस्त बोलिंग की. हालाँकि जसप्रीत बुमराह का यह घातक प्रदर्शन टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सकी वही कोलकाता के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन रिकार्ड्स की नजर से यह मैच बेहद अहम था. बुमराह ने मानो रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी है..

मैच में बने कुल 8 रिकार्ड्स, जसप्रीत बुमराह ने की रिकार्ड्स की बारिश

जसप्रीत बुमराह

1. 64/1 – केकेआर के लिए सीजन का सबसे उच्चतम साझेदारी रही इससे पहले राजस्थान के खिलाफ   57/1 ब्रबौर्न में था.

2. केकेआर के लिए सीजन की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी वानखेड़े में, इससे पहले वानखेड़े में ही सीएसके के खिलाफ इस जोड़ी ने 43 बनाये थे.

3. अब तक  IPL इतिहास में टॉप 5 बेस्ट गेंदबाजी में शामिल हुए जसप्रीत बुमराह

6/12 Alzarri Joseph MI v SRH Hybd 2019
6/14 Sohail Tanvir RR v CSK Jaipur 2008
6/19 Adam Zampa RPS v SRH Vizag 2016
5/5 Anil Kumble RCB v RR Cape Town 2009
5/12  Jasprit Bumrah MI v KKR Mumbai DYP 2022 *

4. जसप्रीत बुमराह का अब तक का सबसे बेस्ट टी20 फिगर आज कोलकाता के खिलाफ

5/12  vs KKR Mumbai DYP 2022 *
4/14 vs DC Dubai 2020
4/20 vs RR Abu Dhabi 2020

5. श्रेयस अय्यर इस सीजन में कलाई स्पिनर के खिलाफ 7 इन्निंग्स में 6 बार हुए आउट.

6.पांच पारियों में चौथी बार पैट कमिंस ने ईशान किशन को आउट किया.

7. वेंकटेश अय्यर का IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 सबसे बेहतरीन पारी  50*(41) और 43(24), बाकी 8 परियों में में 82 रन 10.25 के औसत से रन बनाया.

8. मुंबई इंडियंस IPL 2022 में अब तक का सबसे ज्यादा बार हारने वाला सीजन बना कुल 9बार इस सीजन में इससे पहले सबसे ज्यादा हार  8 बार 2009, 2014 2018  में हुआ था.

ALSO READ:IPL 2022: बल्लेबाजी करने से पहले ड्रेसिंग रूम में क्यों चबातें हैं महेंद्र सिंह धोनी अपना बल्ला, वजह जान रह जायेंगे दंग