मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हिटमैन
मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हिटमैन

आईपीएल 2022 में आज बेहद ही रोमांचक मैच देखने को मिला, अंतिम गेंद तक सांसे रोक देने वाले इस मैच में फैंस अपनी टीम को जीतते देखना चाहते थे. टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद इशान किशन और रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के पारी की शुरुआत की और पहले गेंद से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू किया.

ईशान किशन ने जहां 45 रन बनाए वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी फॉर्म में वापसी की और 43 रनों का योगदान दिया. इसके बाद आए बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन टिम डेविड ने विस्फोटक बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने 177 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया, लेकिन गुजरात की तरफ से रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने बेहद ही विस्फोटक अंदाज में शुरुआत की और ऐसा लग रहा था मैच जल्द ही खत्म हो जाएगा.

हालांकि अंत में गुजरात को 6 गेंदों में 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन डेनियल सैम ने इस स्कोर को बचाया और मुंबई इंडियंस को 5 रनों से जीत दिला दी.

ALSO READ: MI Vs GT: रोहित शर्मा के आगे फेल हुई हार्दिक पंड्या की कप्तानी, हिटमैन के इस फैसले से मुंबई इंडियंस ने जीता रोमांचक मैच

इस हाई स्कोरिंग मैच में वैसे तो खूब रिकॉर्ड की बारिश हुई, हम आपकों इस मैच में बने कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं. आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर

1. आज के मुकाबले में पावर प्ले में मुंबई इंडियंस बिना कोई विकेट खोए 63 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए यह इस सीजन का सबसे अधिक स्कोर है.

MUMBAI INDIANS
MUMBAI INDIANS

2. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पावर प्ले में सबसे अधिक रन बनाने वाली मुंबई इंडियंस दूसरी टीम बन गई है.

3. गुजरात के खिलाफ पहले विकेट के लिए 74 रनों की पार्टनरशिप इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है.

4. रोहित शर्मा ने पावरप्ले के अंदर आईपीएल मैच में सबसे अधिक (42) रन बनाए हैं.

5. इस आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए राहुल तेवतिया का प्रदर्शन:

6 ओवर

76 रन

0 विकेट

ईआर 12.67

6. लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर इस आईपीएल में 19 छक्के लगे हैं. वह ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं.

7. आज के मुकाबले में MI की पारी:

पावरप्ले: 63/0 (रन रेट 10.50)

मध्य ओवर: 57/4 (रन रेट 6.33)

डेथ ओवर: 57/2 (रन रेट 11.40)

mi vs gt

8. इस सीजन में पावरप्ले में रिद्धिमान साहा का प्रदर्शन:

6 पारियां

149 रन

1 बार आउट

औसत 149.00

स्ट्राइक रेट 143.26

9.आईपीएल 2022 में 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप

182 गायकवाड़ – कॉनवे बनाम एसआरएच पुणे

155 बटलर-पडिक्कल बनाम डीसी वानखेड़े

100* साहा – गिल बनाम एमआई ब्रेबोर्न

10. इस सीजन में दूसरी बार हार्दिक को ब्रेबोर्न में विकेटकीपर ने रनआउट किया. दोनों बार आउट होने के दौरान उनके पार्टनर मिलर थे.

ROHIT SHARMA

11. रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 200 छक्के जड़ने का आंकड़ा पार किया.

ALSO READ: IPL 2022: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाए डेनियल सैम्स, इस भारतीय खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठी मांग

Published on May 7, 2022 12:32 am