IPL 2022 Match 31 RCBvsLSG STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट कोहली ने कटवाई नाक तो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने फाफ डू प्लेसिस

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 31वाँ मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 181 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम कुल 20 ओवरों में 7  विकेट के नुक़सान पर  रन ही बना सकी और उसे  रनों की हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में डु प्लेसिस की पारी और बैंगलोर की जीत के साथ कुल  रिकॉर्ड बने तो वहीं बैंगलोर के कप्तान डु प्लेसिस ने शानदार रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया.

बैंगलोर की जीत के साथ बने कुल 10 रिकॉर्ड्स, डु प्लेसिस ने रचा इतिहास

FAF DU PLESIS

1. IPL में बैंगलोर और लखनऊ के बीच ये पहला मुक़ाबला था जिसमें फ़ाफ़ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बैंगलोर ने जीत दर्ज की. वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली आज भी गोल्डन डक का शिकार हुए.

2. फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने टी20 क्रिकेट में बनाया 50वाँ अर्धशतक.

3. हर्षल पटेल ने इस मैच में 2 विकेट लेने के साथ ही आरसीबी के लिए 72 विकेट पूरे किए. इस मामले में उन्होंने आर विनय कुमार को पीछे छोड़ दिया है. इस रिकॉर्ड में अब उनसे आगे सिर्फ़ युज़वेंद्र चहल का नाम है, जिन्होंने कुल 139 विकेट लिए हैं.

4. फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने इस मैच में अपने IPL करियर का 24वाँ अर्धशतक लगाया.

5. ग्लेन मैक्सवेल का टी20 क्रिकेट में ये 350वाँ मैच था.

GLENN MAXWELL

6. फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने इस IPL मैच में 11 चौकों के साथ 650 चौके पूरे कर लिए हैं.

7. केएल राहुल ने इस IPL मैच में 23वाँ रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे किए.

8. फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने IPL में अपनी 100वीं पारी खेली.

9. अपना पहला विकेट लेते ही मोहम्मद सिराज आरसीबी के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

josh-hazlewood

10. जोस हेज़लवुड ने इस मैच में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए. IPL में उनका ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Exit mobile version