MI vs LSG

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 26वा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के बीच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। ये मैच 20 हजार क्षमता वाले ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में खेला जाएगा। मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के कैप्टन केएल राहुल ( KL Rahul) और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) टॉस के लिए मौजूद हुए। मैच में टॉस का सिक्का उछाला गया जिसमे मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर  गेंदाबजी चुनी. मुंबई इंडियंस ने एक बदलाव फेबियन एलन के रूप वही लखनऊ में मनीष पांडे की एंट्री हुई है.

 टॉस जीतने का मिलेगा लाभ

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस

ब्रेबौर्न स्टेडियम ( Brabourne Stadium) में हो चुके अभी तक मैच के मुताबिक इस मैदान पर टॉस का फायदा मिलता नजर आया है। लेकिन मैच दिन की पहली पारी में खेला जाना है। जिसके चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजी को लाभ मिल सकता है। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम के हाई स्कोर बनाना होगा।

मुंबई इंडियंस को चाहिए सिर्फ जीत

मुंबई इंडियंस

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस 2014 की तरह से इस लीग में अपने अभी तक के सभी मैच कर चुकी है। पांच मैच में हार के साथ प्वाइंट टेबल ( IPL Point Table) में सबसे नीचे है। जिसके बाद अब रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में सिर्फ चाहते है। बाकी बचे 9 मैच मुंबई इंडियंस को अपने रुतबे के अनुसार काम करना होगा। लखनऊ के साथ मैच के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन ( Mumbai Indians Playing 11) को अपना बेस्ट देना होना।

लखनऊ सुपर जायंट्स हार के बाद जीत चाहेगी

लखनऊ टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अंतिम मैच से पहले जीत की हैट्रिक लगा चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने हार का सामना किया है। इस हार के बाद आज केएल राहुल की टीम मुंबई इंडियंस को हराकर वापसी करना चाहेगी। केएल राहुल की टीम को आज के मैच में बैटिंग, फील्डिंग गेंदबाजी तीनो डिपार्टमेंट में अच्छा करना होगा।

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap: हैदराबाद की जीत के बदला ऑरेंज कैप का समीकरण, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ी का दबदबा

 लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन ( Lucknow Super Giants Playing 11 )

केएल राहुल ( कप्तान), क्विंटन डी कॉक ( विकेटकीपर), मनीष पांडे , दीपक हुड्डा, दुष्मंथा चमीरा, मार्कस स्टोयनिश, आयुष बडोनी, कृणाल पांड्या, जेसन होल्डर , आवेश खान, और रवि बिश्नोई

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन ( Mumbai Indians Playing 11)

रोहित शर्मा ( कप्तान), ईशान किशन ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, किरॉन पोलार्ड, डेवाल्ड बेविश, टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, और फेबियन एलन

ALSO READ:IPL 2022 Purple Cap: हैदराबाद के यार्कर किंग ने पर्पल लिस्ट में मारी धमाकेदार एंट्री, अब ये खिलाड़ी टॉप पर