कुलदीप यादव

आईपीएल 2022 का 41वाँ मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार, 28 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में ही 6 विकेट के नुक़सान पर 150 रन बना कर हासिल कर लिया और 4 विकेट की जीत दर्ज की. इस मैच में दिल्ली की जीत के साथ कुल 14 रिकॉर्ड बने वहीं कुलदीप यादव ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

मैच में बने कुल 14 रिकॉर्ड, कुलदीप यादव ने रचा इतिहास

कुलदीप यादव

1. इस सीज़न में अभी तक प्लेइंग इलेवन में 13 बदलाव कर चुकी है कोलकाता नाइट राइडर्स जो कि एक टीम की तरफ़ से किए गए सबसे ज़्यादा बदलाव हैं.

2. आईपीएल 2022 में पॉवरप्ले के दौरान वेंकटेश अय्यर की बल्लेबाज़ी.

  • 7 परियां
  • 77 रन
  • 5 आउट
  • औसत 15.40
  • स्ट्राइक रेट 88.50

3. केकेआर के नाम दर्ज हुआ इस सीज़न में पॉवरप्ले के दौरान सबसे कम स्कोर.

4. कोलकाता के खिलाफ़ कुलदीप का प्रदर्शन

  • साल 2019 से लेकर 2021 तक 14 मुकाबलों में 5 विकेट जबकि इस सीजन में KKR के खिलाफ 4.3 ओवर में 6 विकेट

5. इस सीज़न में कोलकाता ने स्पिन ख़िलाफ़ गंवाए 26 विकेट. अभी तक किसी भी टीम द्वारा सबसे ज़्यादा गंवाए गए विकेट.

6. आईपीएल करियर में कुलदीप की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी

  • 4/14 दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स, मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम 2022 *
  • 4/20 कोलकाता नाईट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता 2018
  • 4/35 दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स, मुंबई, ब्रेबॉन स्टेडियम BS 2022

7. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ कोलकाता के लिए खेलने वाले  विदेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • आरोन फिंच 3(7)
  • सुनील नरेन 0(1)
  • आंद्रे रसल 0(3)
  • टिम साउथी 0(1)

8. आईपीएस इतिहास में 7वें नंबर के लिए सबसे ज़्यादा बार साझेदारी

  • 78 इयोन मॉर्गन – राहुल त्रिपाठी v दिल्ली कैपिटल्स, शारजाह 2020
  • 62 नितीश राणा – रिंकू सिंह v दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम 2022
  • 57*लक्ष्मी रत्न शुक्ल – अजित अगरकर v राजस्थान रॉयल्स, डरबन 2009

9. टी 20 क्रिकेट में साउदी के खिलाफ़ वॉर्नर का प्रदर्शन

  • 10 परियां
  • 101 रन
  • स्ट्राइक रेट 190.56
  • 0 बार आउट

10. आईपीएल में एक टीम के खिलाफ़ 1000 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

  • 1029 शिखर धवन vs चेन्नई सुपरकिंग्स
  • 1018 रोहित शर्मा vs कोलकाता नाईट राइडर्स
  • 1005 डेविड वॉर्नर vs पंजाब किंग्स
  • 1000 डेविड वॉर्नर vs कोलकाता नाईट राइडर्स

11. आईपीएल में स्पिनरों के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

  • 176*वार्नर ऑफ नरेन (2 आउट)
  • 175 रैना ऑफ चावला (4 आउट)
  • 160 कोहली ऑफ अश्विन (1 आउट)
  • 158 कोहली ऑफ अमित मिश्रा (2 आउट)
  • 157 कोहली ऑफ ब्रॉवो (1 आउट)
  • 150 कोहली ऑफ उमेश यादव (3 आउट)

12. आईपीएल में वॉर्नर को 5 बार आउट कर चुके हैं उमेश यादल. एक गेंदबाज़ के लिए सबसे ज़्यादा.

13. आईपीएल के इतिहास में केकेआर की लगातार हारों का सिलसिला

  • लगातर 9 हार 2009
  • लगातार 6 हार 2019
  • लगातार 5 हार 2022*

14. दिल्ली के खिलाफ़ कोलकाता के अतिरिक्त गेंदबाज़ों का प्रदर्शन

  • राणा : 14 रन (ओवर #9)
  • रसल : 14 रन (ओवर #15)
  • वेंकटेश अय्यर: 14 रन (ओवर #17)

ALSO READ:IPL 2022: राशिद खान ने बताया अंतिम ओवर में राहुल तेवतिया से क्या हुई बात जिसके बाद उस ओवर में बने 25 रन

Published on April 29, 2022 12:43 am