IPL 2022, GT vs RR, STATS: मैच में बने 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटन्स, तो संजू सैमसन के नाम जुड़ा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GUJRAT TITANS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के बीच खेला गया. जहां टॉस जीतकर गुजरात टाइटन्स (GUJRAT TITANS) के कप्तान हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) निर्धारित 20 ओवर में जॉस बटलर (JOSH BUTTLER) और कप्तान संजू सैमसन (SANJU SAMSON) की तूफानी पारी की बदौलत 188 रन बनाने में सफल रही. जिसे गुजरात टाइटन्स (GUJRAT TITANS) ने डेविड मिलर (DAVID MILLER) और हार्दिक पंड्या (HARDIK PANDYA) की बदौलत अंतिम ओवर में 3 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.

मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश

GT vs RR IPL 2022

आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मैच ही काफी हाईस्कोरिंग रहा. दोनों टीमों ने जबरदस्त क्रिकेट खेला और मैच का रोमांच अंतिम गेंद तक लेकर गये. आज दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में 379 रन बनाये. ऐसे में आज के मैच में कुछ नये रिकॉर्ड बने तो कुछ पुराने रिकॉर्ड टूटे भी.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. आईपीएल प्ले ऑफ में राशिद खान का प्रदर्शन:

8 मैच

30 ओवर

8 विकेट

औसत 17.88

इकॉनमी रेट 4.76

2. इस सीजन में तीसरी बार बटलर 15वें ओवर की समाप्ति पर 50 तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं.

37*(33) बनाम आरसीबी वानखेड़े

43*(46) बनाम एमआई डीवाई पाटिल

37*(35) बनाम जीटी कोलकाता

3. टी20 में बटलर बनाम राशिद

30 गेंद

18 रन

4 बार आउट

Rashid Khan Gujrat Titans IPL 2022
Rashid Khan Gujrat Titans IPL 2022

4. एक आईपीएल सीजन में एक कप्तान द्वारा हारे गए सर्वाधिक टॉस

13*एस सैमसन (2022)

12 एमएस धोनी (2012)

11 एमएस धोनी (2008)

11 वी कोहली (2013)

5. जोस बटलर ने अपने आईपीएल करियर में आठ हजार रन पुरे किए.

6. आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन

973 वी कोहली (2016)

848 डी वार्नर (2016)

735 के विलियमसन (2018)

733 सी गेल (2012)

733 एम हसी (2013)

718 जे बटलर (2022) *

RASHID KHAN IPL 2022

7. गुजरात टाइटन्स के पेसर एक मैच में 9+ प्रति ओवर देते हैं

12 ओवर में 10.00 बजे बनाम पीके डीवाई पाटिल (हार)

15 ओवर में 9.33 बनाम एमआई ब्रेबोर्न (हार)

10.4 ओवर में 10.68 बनाम आरसीबी वानखेड़े (हार)

12 ओवर में 10.83 बनाम आरआर कोलकाता

8. आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

20 भुवनेश्वर कुमार

15 प्रवीण कुमार / ट्रेंट बोल्ट

13 संदीप शर्मा

12 जहीर खान

9. अश्विन ने इस आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा 40 रन दिए हैं.

Ravichandran Ashwin

10. गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अपने आईपीएल करियर का सर्वाधिक स्कोर (35 रन) बनाया.

11. पिछले दो मुकाबले में पावर प्ले में एक टीम का टोटल बनाम आरआर

सीएसके द्वारा 75/1

जीटी कोलकाता द्वारा 64/1 

12. गुजरात टाइटन्स पहले ही सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

Exit mobile version