IPL 2022: कभी करियर ख़त्म करने की दिए थे धमकी, अब उसी बल्लेबाज के लिए क्रुणाल पांड्या को बजानी पड़ी ताली, फैन्स भी कर रहे ट्रोल
IPL 2022: कभी करियर ख़त्म करने की दिए थे धमकी, अब उसी बल्लेबाज के लिए क्रुणाल पांड्या को बजानी पड़ी ताली, फैन्स भी कर रहे ट्रोल

इंडियन प्रीमियर लीग IPL के संस्करण में लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आयुष बदोनी ( Ayush Badoni) और दीपक हुड्डा ने अर्धशतकीय परियां खेली। लेकिन मैच के समय क्रुणाल पांड्या की कुछ ऐसी तस्वीरे सामने आई जोकि ट्विटर कर वायरल हो गई। लोगों में इन दो खिलाड़ियों के बीच दोस्ती को अपना बहुत सारा प्यार दिया। लेकिन मैच के दौरान एक खिलाड़ी का दूसरे खिलाड़ी को मोटिवेट करना आम है। फिर ऐसा क्या हुआ कि ये ट्विटर कर ट्रेंड करने लगे…

दीपक हुड्डा की अर्धशतकीय पारी को पांड्या ने सराहा

KRUNAL DEEPAK HOODA

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए। मात्र 30 रन के स्कोर पर चार खिलाड़ी वापस लौट गए। जिसके बाद आयुष बदोनी ( Ayush Badoni) और दीपक हुड्डा ने अर्धतकीय परियां खेलकर टीम को संभाला। इस दौरान डग आउट से क्रुणाल पांड्या ने दीपक हुड्डा के शॉट्स पर तालिया बजाकर उनका अभिवादन किया। साथ ही दोनों के बीच मैदान पर बल्लेबाजी के समय भी तालमेल देखने को मिला।

ALSO READ:IPL 2022, GT vs LSG, STATS: मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या ने वापसी करते ही लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

कैच को साथ मिलकर किया सेलिब्रेट

KRUNAL DEEPAK HOODA

गुजरात टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल शून्य पर आउट हो गए। उनका विकेट दीपक हुड्डा ने पकड़ा जिसके बाद उनके पास खड़े कृणाल पांड्या उनके गले का गए। ये तस्वीर मैच के बाद से लगातार ट्विटर पर जमकर तारीफ का कारण बनी हुई है।

बता दें, दीपक हुड्डा और कृणाल पांड्या के बीच बड़ौदा टीम में अनबन हुई थी। दीपक हुड्डा ने कृणाल पांड्या पर कप्तान के रूप में गलत व्यवहार का शिकायत बोर्ड से की थी. जब रणजी ट्रॉफी टीम में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और दीपक ने यह कहते हुए बायो बबल छोड़ दिया था कि क्रुणाल ने उन्हें करियर बर्बाद करने की धमकी दी है। जिसके बाद कृणाल पांड्या में बड़ौदा टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच के रिश्ते ख़राब चल रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा था। लेकिन इस मैच में दोनों खिलाड़ियों को साथ देखकर फैंस में काफी ट्रोल भी किये…

ALSO READ:IPL 2022: LSG vs GT: कप्तान हार्दिक पंड्या के कहने पर भी मोहम्मद शमी ने क्यों नहीं किया लगातार चौथा ओवर? मैन ऑफ द मैच लेते हुए बताई वजह