लखनऊ सुपर जायंट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का आज 15वां मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम आमने-सामने है। Delhi Capitals ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 149 रन बनाए। 

Delhi Capitals की तरफ से पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक 61 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत (39) और सरफराज खान (36) रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके।

इस स्पिन गेंदबाज की IPL में हुई वापसी

krishnappa gowtham

इस मैच में लखनऊ की ओर से कृष्णप्पा गौथम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 23 रन देते हुए एक विकेट भी झटका, जिसमे एक मेडन भी शामिल था। काफी समय बाद उन्हे IPL में मैच खेलने को मिला। इसको लेके बात करते हुए मिड इनिंग्स ब्रेक में उन्होंने कहा,

“अच्छा लगता है। लंबे समय के बाद मैं वापसी कर रहा हूं, IPL में कहूंगा। रवि के साथ साझेदारी में गेंदबाजी करना अच्छा लगा। यह आपकी गति को मिलाने के बारे में है, आप इस विकेट पर एक गति से गेंदबाजी नहीं कर सकते और हमने ओवरों के बीच भी यही बात बताई। यदि आप गति को मिला रहे हैं, तो कुछ पकड़ रहे हैं और कुछ सतह से गुजर रहे हैं। वे झटके थे (शॉ की चपेट में आकर), मैंने पिछले तीन वर्षों में ज्यादा आईपीएल नहीं खेला है। यह वह योजना नहीं थी जो हमने बनाई थी। इसे सीधा रखें और लंबी सीमाओं का उपयोग करें, मैं अपनी योजना से थोड़ा हट गया लेकिन मैं अपनी गलतियों से सीखूंगा।”

k gowtham

बता दें, कृष्णप्पा गौतम पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे. CSK ने ट्रॉफी जीती थी मगर इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था . टीम ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि में खरीदा था. तब वे सबसे अधिक राशि पाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे. मौजूदा सीजन से पहले उन्हें सीएसके ने रिलीज कर दिया था. ऑक्शन में उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपए था. लखनऊ ने उन्हें 90 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया

ALSO READ:IPL 2022 MIvsKKR Points Table: पैट कमिंस की तूफानी पारी का कोलकाता को हुआ बम्पर फायदा, इन 2 टीमों की बढ़ी मुश्किलें

ऐसी है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

DC: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान, रोवमैन पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान।

LSG: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एविन लुइस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, एंड्रू टाय, रवि बिश्नोई और आवेश खान।

ALSO READ:IPL 2022 LSGvsDC: दिल्ली के खिलाफ लखनऊ टीम इस बल्लेबाज से कराएगी ओपनिंग, बाएं हाथ का ये बल्लेबाज करेगा पारी की शुरुआत

Published on April 7, 2022 10:52 pm