चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2022 का 33वाँ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार, 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई के बीच शाम 7.30 बजे से खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर बनाया.

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस लक्ष्य को 20 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 3 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की. रोमांच की हद तक चले इस मैच में कुल  रिकॉर्ड्स बने तो वहीं  ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया.

मैच में दर्ज हुए कुल 13 रिकॉर्ड, मुंबई इंडियंस ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

CSK won

 

1. इस सीज़न में चौथी बार नाबाद लौटे महेंद्र सिंह धोनी, दिख रही वही पुरानी वाली झलक.

2. कीरोन पोलार्ड ने अपने पहले चौके के साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए पूरे किए 250 चौके.

3. रविंद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट में पूरी की 200 पारियाँ.

4. जयदेव उनादकट ने टी20 क्रिकेट में छुआ 200 विकेट का आँकड़ा.

5. जसप्री बुमराह ने खेला 200वाँ टी20 मैच. ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़.

6. रॉबिन उथप्पा ने खेला आईपीएल करियर का 200वाँ मैच.

6. आईपीएल इतिहास में 7 मैच लगातार हारने वाली पहली टीम बनी मुंबई इंडियंस.

7. आईपीएल में अब तक 33 बार आमने-सामने खेल चुकी हैं. इन मैचों में 19 बार मुंबई जीती है तो वहीं चेन्नई को 14 मैचों में जीत मिली है.

8. आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार रन चेज़ की आखिरी गेंद पर जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स.
8 सीएसके
6 मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS)
4 आरआर
3 पीबीकेएस/आरसीबी

9. आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने दूसरे गेंदबाज़ बने ब्रावो
33 उमेश बनाम पीबीकेएस
33 ब्रावो बनाम एमआई *
32 नरेन बनाम पीबीकेएस
31 मलिंगा बनाम सीएसके
30 अमित मिश्रा बनाम आरआर

10. पारी के पहली ही ओवर में 2 विकेट चटकाने वाले चेन्नई के पहले गेंदबाज़ बने भीलवाड़ा के मुकेश चौधरी.

11. MI के दोनों सलामी बल्लेबाज़ खाता खुलने से पहले ही हुए आउट.
ल्यूक रोंची और जेपी डुमिनी बनाम डीसी ईस्ट लंदन 2009
रोहित शर्मा और ईशान किशन बनाम सीएसके मुंबई डीवाईपी 2022

12. आईपीएल में 14वीं बार ज़ीरो पर आउट हुए रोहित, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़, उनके बाद लिस्ट में रहाणे, पार्थिव, रायुडू, मंदीप, हरभजन और पीयूष चावला सभी के नाम.

13. 2020 के बाद पहली बार ऐसा मौका जब महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी गेंद पर टीम को दिलाई जीत.

ALSO READ:IPL 2022: लम्बे समय से थी जूनियर मलिंगा पर धोनी की नजर, अब अचानक कराया CSK में एंट्री विरोधी खेमे भी हुआ हलचल

Published on April 22, 2022 1:12 am