Vivo-IPL-2021-Awards

आईपीएल 2021 का समापन हो चूका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को हराकर ख़िताब पर कब्जा किया है. चेन्नई सुपर किंग्स इस पुरे सीजन गजब का प्रदर्शन करती रही. आईपीएल 2020 में चेन्नई की टीम ने 7वें स्थान पर सत्र का समापन किया था, लेकिन उस खराब प्रदर्शन को भूलकर चेन्नई सुपर किंग्स ने गजब का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को ख़िताब दिला दिया.

धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार बनी विजेता

Vivo-IPL-2021-Awards

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने चौथी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया. चेन्नई सुपर किंग्स के जीत में ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ ड्यूप्लेसिस ने गजब का प्रदर्शन किया. दोनों ही खिलाड़ी ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप 3 में रहे. आईपीएल के समापन के साथ ही शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों और खिलाड़ियों पर पैसो के साथ इनाम की बारिश हुई, देखें किसे मिला कौन सा अवार्ड:

                             IPL 2021 AWARDS WINNER LIST

पावर प्लेयर ऑफ द सीजन: वेंकटेश अय्यर

गेम चेंजर ऑफ द सीजन : हर्षल पटेल

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: – शिमरोन हेटमायर – स्ट्राइक रेट 168

कैच ऑफ़ द सीज़न: रवि बिश्नोई (अहमदाबाद में नारायण का कैच डीप मिड-विकेट पर फुल लेंथ डाइव के साथ लेते हुए)

फेयरप्ले अवार्ड: राजस्थान रॉयल्स

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन : रितुराज गायकवाड़

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन : हर्षल पटेल

ऑरेंज कैप : रितुराज गायकवाड़ – 16 मैचों में 635 रन – 1 शतक और 4 अर्द्धशतक

पर्पल कैप: हर्षल पटेल – 15 मैचों में 32 विकेट

ALSO READ: IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में मिली हार के बाद टूट पड़े ओएन मॉर्गन, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

Published on October 16, 2021 5:02 pm