ICC T20 World Cup 2021: “भारतीय टीम सबसे मजबूत और खरतनाक है उसे हराना किसी के बस की बात नहीं” इंजमाम उल हक ने भारत को बताया टी20 विश्व कप का सबसे बड़ा दावेदार

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन 17 अक्टूबर से शुरू हो चूका है. ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद सुपर 12 का मुकाबला 23 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमे मुख्य टीमें आपस में भिड़ेंगी. ऐसे में सबकी निगाहें इस ट्रॉफी पर है तो वहीं पूर्व खिलाड़ी और एक्सपर्ट अपनी भविष्यवाणी भी कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान इंजमाम उल हक ने टी20 विश्व में 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक मैच के विजेता की भविष्यवाणी की है.

भारतीय टीम के जीतने के ज्यादा चांसेस

inzamam-ul-haq-team-india-T20-World-Cup-2021

इंजमाम उल हक ने कहा कि भारतीय टीम के पास UAE और ओमान की परिस्थितियों में खेलने के अनुभव के कारण ट्रॉफी उठाने का ‘अधिक मौका’ है. पाकिस्तान के कप्तान ने कहा,

‘किसी भी टूर्नामेंट में यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है कि एक विशेष टीम जीतेगी. यह सब इस बारे में है कि उनके पास इसे जीतने का कितना मौका है. मेरी राय में भारत के पास इस टूर्नामेंट को जीतने का किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक मौका है, खासकर इस तरह की परिस्थितियों में.’

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: गौतम गंभीर ने कहा इस युवा खिलाड़ी की बदौलत टी20 विश्व कप 2021 जीत सकती है भारतीय टीम

इंजमाम उल हक ने भारत को बताया सबसे खतरनाक टीम

inzamam-ul-haq

पाकिस्तान कर पूर्व कप्तान रहे इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि

‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 153 रनों का पीछा करते हुए भारत को विराट कोहली को बल्लेबाजी करने की भी जरूरत नहीं थी, यह दर्शाता है कि वे इन परिस्थितियों में दुनिया की सबसे खतरनाक टीम हैं. भारत ने आराम से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अभ्यास मैच खेला. अगर हम 155 रनों का पीछा करते हुए देखें तो उन्हें जीत के लिए विराट कोहली की भी जरूरत नहीं थी.’

भारत और पाकिस्तान के बीच इस टी20 मैच का पहला मैच 24 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. जहां दोनों टीम अपना पहला मैच जीतकर मजबूती के साथ इस विश्व कप में अपनी शुरुआत करना चाहेंगी. दिग्गज खिलाड़ियों की माने तो भारतीय टीम ये टी20 विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है.

ALSO READ: CSK ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर लिया फैसला,बताया रिलीज होंगे या किया जाएगा रिटेन

Exit mobile version