वाह रे क्रिकेट! मात्र 20 गेंद में खत्म हुआ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच, जानिए किन 2 देशों के बीच खेला गया सबसे छोटा मैच
वाह रे क्रिकेट! मात्र 20 गेंद में खत्म हुआ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच, जानिए किन 2 देशों के बीच खेला गया सबसे छोटा मैच

International T20 Match : अगर कहा जाए कि इंटरनेशनल मुकाबला मात्र 20 गेंदों मतलब 3.2 ओवरों में ही खत्म हो गया, तो यह बहुत ही हास्यास्पद घटना होगी। लेकिन ऐसा घटित हो चुका है, एक टीम पहले बैटिंग करते हुए 48 रनों पर आउट हो गई। वहीं जवाब में सिर्फ 3.2 ओवरों में ही दूसरी टीम का मुकाबला भी खत्म हो गया।

सबसे रोचक बात यह रही कि 100 गेंदों के शेष रहते हुए उसने यह मैच जीता और इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के दौरान ऐसा चौथी बार हो चुका है।

किसके बीच खेला गया यह मैच

केन्या और कैमरून के बीच यह मैच खेला गया, जिसमें केन्या से Willowmoore Park, Benoni में खेले गए टी20 मैच के दौरान कैमरून को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरून द्वारा 14.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए गए। इसके साथ ही यश तालाती द्वारा 8 रन देकर 3 विकेट झटके गए। जबकि शेम नोचे द्वारा 10 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए गए। इसके साथ ही लुकास द्वारा 2 और गेरार्ड द्वारा एक विकेट लिया गया।

वहीं जवाब में 49 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केनिया टीम द्वारा 3.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए गए। साथ ही रुशब पटेल द्वारा 14 रनों की पारी खेली गई। जबकि सुखदीप सिंह द्वारा 10 गेंदों में नाबाद 26 और नेहेमिआह द्वारा नाबाद 7 रन बनाए गए। इस तरह केनिया द्वारा 3.2 ओवरों के दौरान यह मुकाबला अपने नाम कर लिया गया।

ALSO READ: IPL 2023: शुभमन गिल को आईपीएल 2023 में इन 3 खिलाड़ियों से ट्रेड कर सकती है गुजरात टाइटंस, ये टीम बना सकती है GILL को कप्तान

चौथी बार ऐसा हुआ

सबसे अधिक गेंदों के शेष रहते हुए जीत के मामले में यह चौथे स्थान पर रही। आस्ट्रेलिया के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। जिसने 2019 के दौरान तुर्की के खिलाफ 104 गेंदों के शेष रहते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की।

इसके बाद दूसरे नंबर पर ओमान आता है। उसके द्वारा फिलीपींस के खिलाफ 103 गेंद रहते हुए 9 विकेट से यह मुकाबला जीता गया। Luxembourg द्वारा तुर्की को 101 गेंद रहते हुए 8 विकेट से जीता गया।

ALSO READ: T20 World Cup 2022: “पाकिस्तान की नई जर्सी है या तरबूज” बाबर आजम की तस्वीर पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं भारतीय फैंस