IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI आया सामने, इस खिलाड़ी रोहित शर्मा ने दिया मौका
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI आया सामने, इस खिलाड़ी रोहित शर्मा ने दिया मौका

इंडिया को 7 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज में टीम के पुराने कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) एक बार फिर कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. पहले टी20 मैच के लिए टीम के कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं रहेंगे. ऐसे में रोहित शर्मा को पहले मैच के लिए एक शानदार प्लेइंग इलेवन(PLAYING 11) चुनना एक एक चुनौती होगी. हम आपको पहले टी20 की संभावित प्लेइंग इलेवन(PLAYING 11) बताने जा रहें हैं.

ऐसी होगी ओपनिंग साझेदारी

Rohit Sharma

रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) टीम में वापस आ चुके हैं. ऐसे में रोहित के साथ ईशान किशन(ISHAN KISHAN) का ओपनिंग करना लगभग तय है. ईशान किशन बीते कुछ सीरीज़ों से ओपनिंग पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रहें हैं.

ऐसा होगी मिडिल ऑर्डर

surya kumar yadav

इस टीम के मिडिल ऑर्डर में आपको दीपक हुड्डा, सूर्युकमार यादव, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या दिखाई देंगे. दिनेश कार्तिक टीम में फिनिशर की भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं, हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.

इन दो ऑलराउंडर्स में से होगा टीम में

VENKTESH IYER
VENKTESH IYER

टीम में अक्षर पटेल या वेंकटेश अय्यर दिखाई दे सकते हैं. अक्षर पटेल को लगातार इंडिया टीम में मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने टीम के लिए कुछ खास नहीं किया. वहीं, वेंकटेश अय्यर लंबे वक़्त से टीम के स्क्वाड में शामिल किए जा रहे हैं, लेकिन वो टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में लगातार नाकाम हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल किए जाने की ज़्यादा संभावना जताई जा रही है.

ALSO READ:India Vs England: ‘मैं गेंदबाज पर नहीं गेंदबाजी को देख कर मारता हूँ’ शतक लगाने के आबाद ऋषभ पंत का आया बयान

ये गेंदबाज़ होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

टीम में गेंदबाज़ी का भार संभालते हुए सबसे पहले टीम के सीनियर गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार दिखाई देंगे. इसके बाद अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जाएगा. बचे हुए दो गेंदबाज़ों में डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल और स्पीड मास्टर उमरान मलिक को शामिल किया जाएगा.

पहले टी20 के इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल/वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह-पंत की हुई छुट्टी भारत को मिला नया कप्तान