INDIAN TEAM

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) अब दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ मिली हार से आगे बढ़कर अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने को तैयार है. जहाँ पर टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं. इसके लिए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की घोषणा हो गयी है.

जहाँ पर कुछ दिग्गज खिलाड़ियो ने आराम लेने का फैसला किया है. लेकिन उसके बाद भी टीम ने 3 ऐसे खिलाड़ियो को मौका दिया है, जो खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह युवा खिलाड़ियो को मौका देने के बजाय इन्हीं खिलाड़ियो को बरकरार रखा गया है.

INDIAN TEAM में इन 3 खिलाड़ियो को नहीं मिलना चाहिए था मौका

1. भुवनेश्वर कुमार

BHUVNESHWAR KUMAR

अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) पिछले 2 सालों से लय पाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक वो इसमें सफल नही रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ उनके खराब प्रदर्शन के बाद फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे, कि उन्हें INDIAN TEAM से बाहर कर दिया जाएगा. लेकिन वनडे टीम के बाहर होने के बाद वो टी20 फॉर्मेट में नजर आ रहे हैं.

कई खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं, जिन्हें टी20 टीम में मौका दिया जा सकता था. लेकिन घरेलू क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन को नजरअंदाज करके चयनकर्ता अभी अनुभव को तरजीह दे रहे हैं. टी20 विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP 2022) की तैयारियो को देखते हुए इस फैसले को फैंस गलत कदम बता रहें हैं. भुवी के टीम में होने से युवा खिलाड़ियो को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है.

2. श्रेयस अय्यर

SHREYAS IYER AND RAHUL DRAVID

बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ने मध्यक्रम में पिछले कुछ समय से समस्या साफ नजर आ रही है. श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) चोट से वापसी के बाद अपनी पुरानी लय में नहीं नजर आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के खिलाफ वनडे सीरीज में मिले मौके का फायदा वो उठाने में नाकाम रहे थे.

लेकिन उसके बाद ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को बाहर करके उन्हें वनडे टीम में बरकरार रखा गया है.  न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले टी20 सीरीज में वो फेल हो गए थे. जहाँ पर मिली 2 पारियों में अय्यर ने 15 के औसत से 30 रन ही बनाए थे. लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम में मौका दिया जा रहा है. जबकि टी20 सीरीज में उनकी जगह लेने के लिए शाहरूख खान (SHAHRUKH KHAN) तैयार नजर आ रहे हैं.

3.मोहम्मद सिराज

MOHAMMED SIRAJ

टी20 क्रिकेट में अगर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) की तेज गेंदबाजी पर नजर डाले तो मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) नजर आ रहे हैं. जिसपर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.  दरअसल अब तक खेले 4 मैच में सिराज ने 11.69 की बेहद खराब इकॉनमी से मात्र 4 विकेट ही अपने नाम किया है. इस खराब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है.

मोहम्मद सिराज लगातार मिल रहे मौके का फायदा इस फॉर्मेट में नहीं उठा पा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें फिर से मौका मिला है. जहाँ पर वो वनडे और टेस्ट में कर रहे अच्छे प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए हैं. अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) जैसे बांए हाथ के युवा खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज करके सिराज को मौका मिलता जा रहा है.

Published on January 27, 2022 9:46 pm