India Tour of New Zealand 2022 Full Schedule : भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप और एशिया कप महत्वपूर्ण टूर्नामेंट और कई सीरीज खेली हैं। एक के बाद एक भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है। इसी के साथ ही अब आईसीसी टी20 विश्व कप जोकि अक्टूबर से नवंबर के बीच खेली जानी है। उसके ठीक बाद भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड का दौरा भी करेगी। जिसके लिए दिन और बाकी चीजें तय कर दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ सीरीज के इस दौरे में तीन टी20 मैच और तीन वन डे इंटरनेशनल भी खेले जाने है। जानिए क्या है पूरा शेड्यूल..
World cup के बाद कीवी टीम के साथ तीन टी20 और वन डे खेलेंगी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद तीन टी20 मैच और तीन वन डे इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत विश्व कप के तुरंत बाद होगी। पहले तीन टी20 मैच की सीरीज और फिर तीन वन डे इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। टी20 की शुरुआत 18 नवंबर से होगी। दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर और तीसरा टी20 मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं वन डे इंटरनेशनल मैच की बात करें तब पहला वन डे इंटरनेशनल मैच 25 नवंबर, दूसरा 27 नवंबर और तीसरा वन डे मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड हाल में खेलने के लिए तैयार है त्रिकोणीय श्रृंखला
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 विश्व कप को देखते हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने के लिए तैयार है। लंबे वक्त के बाद त्रिकोणीय श्रृंखला इंटरनेशनल के मैच खेले जाने वाले हैं। जिसकी शुरुआत 7 अक्टूबर को होगी और 14 अक्टूबर को खतम हो जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम है इंग्लैंड दौरे पर
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ एक टेस्ट मैच, तीन टी20 और तीन वन डे मैच के लिए मौजूद है। इसी के साथ एक और टी20 टीम आयरलैंड के साथ दो मैच को टी20 सीरीज पर है। आयरलैंड के साथ सीरीज का दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा। वहीं इंग्लिश टीम के साथ एक जुलाई से मैच खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल
पहला टी20 – 18 नवंबर,
दूसरा टी20 – 20 नवंबर
तीसरा टी20 – 22 नवंबर
पहला वनडे – 25 नवंबर
दूसरा वनडे – 27 नवंबर
तीसरा वनडे – 30 नवंबर