TOSS ROHIT SHARMA AND NICHOLAS POORAN
TOSS ROHIT SHARMA AND NICHOLAS POORAN

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का तीसरा मैच आज शाम 7:00 बजे भारतीय समयानुसार इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेला जाना है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे हैं। जिसके बाद तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जॉस बटलर टॉस के लिए मौजूद हुए। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और गिरा इंग्लैंड के पक्ष में जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टॉस जीतने का मिलेगा फायदा

ind vs eng 3rd t20i

इस मैच में टॉस जीतने का फायदा मिल सकता है। मैदान के रिकॉर्ड को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। अभी तक ट्रेंट ब्रिज के मैदान कर कुल 12 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है। उसने सात बार जीत हासिल की है।

ट्रेंट ब्रिज के मैदान की पिच इंग्लैंड के मैदानों से कुछ अलग है। पिच हरे रंग की होने के बजाय भूरे रंग की है। पिच को देखकर कहा जा सकता है कि स्पिन गेंदबाजी अच्छी तरह से काम करेगी। वहीं पिच भी सीधी है। पहली पारी के लिए इस मैदान पर औसत स्कोर 161 का है। तो दूसरी पारी में 143 का है।

Also Read : IND vs ENG: “मेरे पे देख माँ***दाने गया वो….” लाइव मैच में हार्दिक पंड्या ने खोया आपा, साथी खिलाड़ी के साथ हुई गालीगलौच

मैच के दौरान मौसम नहीं डालेगा खलल

IND vs ENG, Weather and Pitch Repor

तीसरे टी20 मैच में मौसम का हाल इग्लैंड की एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 10 जुलाई रविवार को इंग्लैंड के नॉटिंघम शहर का में रात के समय तापमान करीब 18 डिग्री हो जायेगा। सुबह के दौरान बदल छाए रहने की संभावना है। लेकिन मैच जोकि दोपहर में होना है। इस दौरान धूप खिली रहेगी। दिन में आद्रता करीब 46 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया हैं वहीं जहां तक बारिश की बात है मैच के बाद रात में होने की संभावना जताई गई है।

तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:

India (Playing XI): Rohit Sharma(c), Rishabh Pant(w), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, Dinesh Karthik, Ravindra Jadeja, Harshal Patel, Avesh Khan, Umran Malik, Ravi Bishnoi

भारतीय टीम ने आज टीम में 4 बदलाव किये हैं, कप्तान रोहित शर्मा ने कहा आज के मैच में भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है, तो वहीं उनकी जगह उमरान मलिक, श्रेयस अय्यर, आवेश खान और रवि बिश्नोई को मौका दिया है।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन:

Jason Roy, Jos Buttler(w/c), Dawid Malan, Philip Salt, Liam Livingstone, Harry Brook, Moeen Ali, David Willey, Chris Jordan, Reece Topley, Richard Gleeson

Also Read : ICC ने जारी की Test ranking ऋषभ पंत को मिला बम्पर फायदा, विराट कोहली को हुआ जबरदस्त नुकसान, देखें पूरी रैंकिंग