भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बीच तीन मैच की सीरीज का पहला टी20 मैच आज सात जुलाई को इंग्लैंड के साउथैम्पटन 25 हजार क्षमता वाले रोज ब्राउन क्रिकेट स्टेडियम (The Ageas Bowl) में भारत के समय के अनुसार रात 10:30 से खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले टॉस के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जॉस बटलर मौजूद हुए। जिसमें टॉस का सिक्का उछला और टॉस भारत के पक्ष में गिरा जिसके बाद टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिला है।

टॉस का मिलेगा फायदा

964487 20210314185254

साउथैम्पटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक कुल 9 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमे से पहली बार बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में 5 बार मैच गया है तो वहीं चेस करने वाली टीम को 4 बार जीत मिली है। यहां पर अभी तक खेले गए मैच में पहली पारी का एवरेज स्कोर 168 रहा है वही दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 143 रन रहा है। पिच बल्लेबाजी के लिहाज से अच्छी बताई गई है।

रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला साबित हो सकता है। अगर पहले बल्लेबाजी कर टीम करीब 200 रन का स्कोर बना ले तब दूसरी टीम पर दबाव बन सकता है। वहीं गेंदबाजी करने वाली टीम को विरोधी टीम को 150 पर रोकना चाहिए।

Also Read : IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में ही कटा इस तूफानी गेंदबाज का पत्ता, रोहित शर्मा नहीं देंगे मौका

क्या रहेंगे मौसम के हाल

KOLKATA EDEN GARDEN WEATHER REPORTS

मैच के दौरान सॉउथम्पटन में गुरुवार को बारिश होने के आसार मौसम विभाग के अनुसार बिल्कुल ना के बराबर है। इसलिए मैच के दौरान बारिश मैच प्रभावित कर सकती है, इसकी उम्मीद बिलकुल नहीं है। गुरुवार को शहर में बादल छाए रहेंगे लेकिन ये अच्छी बात ये है कि मौसम अच्छा रहेगा। तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस होगा।

Teams:

England (Playing XI): Jason Roy, Jos Buttler(w/c), Dawid Malan, Moeen Ali, Liam Livingstone, Harry Brook, Sam Curran, Chris Jordan, Tymal Mills, Reece Topley, Matthew Parkinson

India (Playing XI): Rohit Sharma(c), Ishan Kishan, Deepak Hooda, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik(w), Axar Patel, Harshal Patel, Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh, Yuzvendra Chahal