IND vs BAN

न्यूजीलैंड दौरे के बाद अब भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है. भारत को यहाँ तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. कल यानी 4 दिसंबर से यह दौरा शुरू हो रहा है. कल सुबह 11:30 बजे से पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरे पर भारत के सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं.

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल इस सीरीज में खेलते दिखेंगे. भारत के पास युवा और अनुभवी दोनों तरह के खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नही होगा.

ये हो सकती है भारत की बल्लेबाजी लाइन अप

लंबे समय बाद भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ओपन करती नजर आएगी. दोनों सलामी बल्लेबाज आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे हैं, ऐसे में दोनों कल अपना पुराना लय पाना चाहेंगे. नम्बर तीन पर भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. चूंकि सुर्यकुमार को इस दौरे पर मौका नही दिया गया है, तो चार नम्बर पर खेलते दिखेंगे हाईली टैलेंटड बल्लेबाज श्रेयस अय्यर.

पांच पर खुद उपकप्तान केएल राहुल आएंगे और उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को खिलाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरफ़नमौला खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल को मौका दिया जाएगा.

किन गेंदबाज को मिलेगा मौका

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को बांग्लादेश दौरे से बाहर कर दिया गया है और उनके जगह पर उमरान मलिक को मौका दिया गया है. टीम में उमरान मलिक को मौका दिया ही जाएगा, इसके अलावा दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज को भी खिलाया जायेगा. स्पिनर के रूप में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है.

ALSO READ: IPL 2023: हो गई भविष्यवाणी! ये टीम बनेगी आईपीएल 2023 की विजेता

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, दीपक चाहर.

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का पूरा स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), दीपक चाहर, शिखर धवन, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रजत पाटीदार, कुलदीप सेन, शाहबाज अहमद, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर

ALSO READ:भारत को मिल गया अगला विराट कोहली, विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर बरसा रहा है रन, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

Published on December 3, 2022 1:17 pm