IND vs AUS: रोहित शर्मा ने सुधारी एशिया कप की गलती, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को मौका!

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज़ खेलने के लिए बिल्कुल तैयार दिखाई दे रही है. सीरीज़ का पहला मैच 20 सितंबर को मौहाली में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर दिखाई देगी, ये देखने वाली बात रहेगी.

इस मैच में भारतीय टीम टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2022) के हिसाब से टीम को खिलाना चाहेगी. आइए जानते हैं पहले मैच में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) किस प्लेइंग इलेवन के साथ आएंगे नज़र.

ऐसा होगा टॉप ऑर्डर

भारतीय टीम में ओपनिंग जोड़ी को लेकर पिछली कुछ सीरीज़ों में काफी प्रयोग किए गए. हालांकि, ये सारे प्रयोग केएल राहुल(KL RAHUL) की गैरमौजूदगी में किए गए थे. अब केएल राहुल टीम में पूरी तरह से वापस आ चुके हैं.

ऐसे में रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के साथ ओपनिंग पर केएल राहुल (KL RAHUL) ही दिखाई देंगे. हालांकि, एशिया कप में उनकी फॉर्म को लेकर काफी सवाल किए गए थे. इसके बाद नंबर तीन पर विराट कोहली (VIRAT KOHLI) दिखाई देंगे.

ऐसा दिखाई देगा मिडिल ऑर्डर

मिडिल ऑर्डर में सबसे पहले नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव दिखाई देंगे. इसके बाद नंबर पांच पर दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है. वहीं, नंबर छह पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नंबर सात पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ फिनिशर के तौर पर दिखाई देंगे.

ALSO READ:मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच महेला जयवर्धने ने कहा टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा को खलेगी इस भारतीय खिलाड़ी की कमी

ऐसा होगा गेंदबाज़ी क्रम

गेंदबाज़ी क्रम के संभालते हुए सबसे पहले जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल दिखाई देंगे. दोनों ही खिलाड़ियों ने लंबे वक़्त बाद टीम में वापसी की है. इसके अलावा दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है. आखिरी में बतौर स्पिनर आर अश्विन खेलते हुए दिख सकते हैं.

इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर अश्विन.

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने कर लिया ये काम तो टी20 विश्व कप में आधी हो जायेगी हिटमैन की टेंशन

Exit mobile version