पहला टी20 जीतने के बाद भी भारतीय टीम में होंगे ये बड़े बदलाव, दूसरे टी20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा
पहला टी20 जीतने के बाद भी भारतीय टीम में होंगे ये बड़े बदलाव, दूसरे टी20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में बड़ी जीत हासिल करने के बाद इंडिया टीम दूसरे मैच में जीत की तरफ देख रही है. पहले मैच को इंडिया ने 68 रनों से जीता था. इस मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करके 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 190 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया था. इस स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज शानदार भारतीय गेंदबाज़ी के सामने वेस्टइंडीज 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 122 रन बनाने में ही कामयाब हो सकी.

पहले मैच में इंडिया टीम की ओपनिंग काफी अजीब देखने को मिली थी. रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए सूर्यकुमार यादव(SURYAKUMAR YADAV) दिखाई दिए थे. वहीं, अब दूसरे टी20 के लिए रोहित शर्मा एक अलग ही प्लेइंग इलेवन के साथ दिखाई देंगे. आइए जानते हैं कैसी होगी दूसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन.

ऐसी होगी ओपनिंग जोड़ी

rohit ishan

पहले मैच में आपको ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव दिखाई दिए थे. अब दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन(ISHAN KISHAN) ओपनिंग पर दिखाई दे सकते हैं. ईशान इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं, नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर(SHREYAS IYER) की दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) दिखाई दे सकते हैं. पहले मैच अय्यर बिक्लुक फ्लॉप साबित हुए थे.

ऐसा होगा मध्यक्रम

Rishabh panr

इस टीम में चौथे नंबर पर टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत दिखाई देंगे. इसके बाद नंबर पांच पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दिखाई देंगे. वहीं, छठे नंबर पर टीम के फिनिशर दिनेश कार्तिक दिखाई देंगे. कार्तिक ने पिछले मैच में 19 गेंदों पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम के एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया था.

गेंदबाज़ी में इन पर किया जाएगा भरोसा

ASHWIN

इसमें सबसे पहले तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार दिखाई देंगे. वहीं, यंग गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह एक बार फिर टीम में दिखाई देंगे. उन्होंने पहले मैच में 2 विकेट अपने नाम किए थे. स्पिन डिपार्टमेंट में पहले मैच के स्टार रहे आर अश्विन और रवि बिश्नोई एक बार फिर दिखाई देंगे, जिन्होंने 2-2 विकेट अपने खाते में गिराए थे. आखिर में ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा दिखाई देंगे. उन्होंने पिछले मैच में एक विकेट अपने नाम किया था.

दूसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हु्ड्डा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.