ind vs zim

गुरुवार को भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज (IND vs ZIM) शुरू हुई। ये सीरीज भारत ने अपने नाम कर ली है और अब केएल राहुल की अगुआई में टीम की नजर सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर है। 

पहले दो मैचों में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन

ind 3

भारत ने पहला मैच 10 विकेट और दूसरा मैच 5 विकेट के अंतर से जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। राहुल की कप्तानी में भारत ने पहली बार सीरीज जीती और अब उनकी कोशिश पहली जीत क्लीन स्वीप करके दर्ज करने की होगी। दोनों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा। 

भारत बनाम जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) सीरीज के जरिये खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियां।

भारत-जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच कब खेला जाएगा?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 22 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.45 पर शुरू होगा।

भारत-जिम्बाब्वे वनडे मैच किसी चैनल पर टेलीकास्ट होगा?

यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

क्या इस मुकाबले को ऑनलाइन देखा जा सकता है?

जी हां, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर देखी जा सकती है, इसके अलावा फ्री में आप JIO TV पर देख सकते हैं। 

ALSO READ: ASIA CUP 2022: वकार युनिस ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को बताया डरपोक भड़के इरफान पठान ने सिखाया सबक

सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

जिम्बाब्वे: रयान बर्ल, रेजिस चकबावा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योन्गा, विक्टर न्याराउची, विक्टर न्याराउची, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

ALSO READ: शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल होने पर वकार युनिस ने कसा भारत पर तंज, भारतीय फैंस ने मुंहतोड़ जवाब देकर बंद की बोलती

Published on August 21, 2022 6:12 pm