भारत ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, शानदार प्रदर्शन के बाद भी केएल राहुल ने किया इस खिलाड़ी को बाहर
भारत ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, शानदार प्रदर्शन के बाद भी केएल राहुल ने किया इस खिलाड़ी को बाहर

Ind vs Zim Toss Report: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और जिम्बाब्वे टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया के युवा कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) और जिम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ( Regis Chakabva) मैदान पर मौजूद हुए, जिसमें टॉस का सिक्का आज फिर भारत के पक्ष में गिरा और कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस जीतने का फायदा उठाएगी टीम!

भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे को पहला वन डे मैच इसी मैदान पर पूरे 10 विकेट से हरा चुकी है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार होता है।

पिछले कुछ ही समय में यहां पर बांग्लादेश के साथ तीन वनडे मैच की सीरीज खेली गई है। जहां पर बल्लेबाजी को काफी मदद मिली थी। इस मैदान कर टॉस जीतकर टीम पहली पारी में औसत स्कोर 280-290 रन के आसपास बनाना चाहेगी।

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे

भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैच की इस वन डे सीरीज में पहला मैच 10 विकेट से जीतकर 1-0 से आगे है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछला मैच जिम्बाब्वे को ऑल आउट किया कर फिर आसानी से बिना विकेट खोए, स्कोर हासिल कर लिए। वहीं इस मैदान पर भारत और जिंबाब्वे कुल 17 वनडे खेले गए हैं, जिसमें 15 भारतीय टीम ने और बाकी दो जिम्बाब्वे ने जीते हैं।

मौसम नहीं डालेगा कोई विघ्न

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले इस दूसरे वन डेमैच में मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक धूप खिली रहेगी और मैच में बारिश की संभावना न के बराबर है। दिन में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। साथ ही अगर तापमान की बात करें तो मैच के दौरान इसके 28 डिग्री सेल्सियस से कम होने की उम्मीद है। दिन के समय हवा की गति 11 किमी/घंटे के तक रहेगी।

Also Read : Tejashwi Yadav: 4 टी20, 2 लिस्ट ए और एक रणजी के साथ आईपीएल में पानी पिला चुके हैं तेजस्वी यादव, जानिए पूरा क्रिकेट करियर

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India’s Predicted Playing XI)

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आवेश खान और शार्दुल ठाकुर।

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन (Zimbabwe’s Predicted Playing XI)

रेजिस चकाब्वा (कप्तान/विकेटकीपर), ताकुदज्वानशे कैटानो, तदीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, वेज्ली मधेवेरे/सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुन्योंगा/रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याची और तनाका चिवांगा।

Also Read : “भारतीय टीम डरी हुई है” टी20 विश्व कप से पहले ऋषभ पंत ने खोली अपने ही टीम की पोल, जानिए क्यों कही ये बात