भारत की जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने गिल और धवन को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय
भारत की जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने गिल और धवन को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

दीपक चाहर की अगुआई में गेंदबाजों के कमाल के बाद शुभमन गिल और शिखर धवन के नाबाद अर्धशतकों से भारत ने जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) पर 10 विकेट की एकतरफा जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

31 ओवर में ही करा भारतीय टीम ने मैच अपने नाम

SHIKHAR DHAWAN

यह तीसरा मौका है जब भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया. जिंबाब्वे के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने गिल और धवन के बीच अटूट शतकीय साझेदारी से 19.1 ओवर शेष रहते बिना विकेट खोए 192 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 189 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। भारत के लिए शिखर धवन ने नाबाद 81 और शुभमन गिल ने नाबाद 82 रन बनाए। इससे पहले अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर ने गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट चटकाए थे।

टीम में सभी के योगदान से खुश कप्तान राहुल

KL RAHUL INDIA

जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा,

“हम काफी क्रिकेट खेलते हैं और चोटें इसका हिस्सा होंगी। खेल से दूर रहना वाकई मुश्किल है। यह कठिन समय है और हमने बैंगलोर में (मैं, कुलदीप और दीपक) साथ काम किया। थोड़ी सी स्विंग और सीम मूवमेंट भी थी, लेकिन गेंदबाजों को अनुशासित रहते हुए और उन विकेटों को लेते हुए देखकर अच्छा लगा। हम में से कुछ के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में वापस आना बहुत अच्छा है। एक टीम के रूप में हम अच्छी फॉर्म में हैं, यह देखकर अच्छा लगा कि हम सभी को खेल का पर्याप्त समय मिल रहा है। वहाँ बाहर होना अच्छा लगता है।”

ALSO READ: IND vs ZIM: भारत से मिली हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भड़के जिम्बाब्वे के कप्तान, कहा इसकी वजह से करना पड़ा हार का सामना

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन – ताडिवानाशे मारुमानी, इनोसेंट केया, शॉन विलियम्स, वेस्ली मधवीरे, सिकंदर रजा, रेगिस चाकाबवा, रायन बर्ल, ल्यूक जोंग्वे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्यायूची, रिचर्ड नगारवा

भारत की प्लेइंग इलेवन – शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज

ALSO READ: IND vs ZIM: “शरीर और दिमाग एक साथ काम नहीं कर रहे थे, फिर…..” मैन ऑफ द मैच लेते हुए दीपक चाहर ने बताया 3 ओवर बाद क्या हुआ जो लगा दी विकेट की झड़ी

Published on August 18, 2022 7:55 pm