IND vs WI: भारत की बम्पर जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, सूर्या ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी
IND vs WI: भारत की बम्पर जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, सूर्या ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी

IND vs WI सीरीज में दूसरे मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में  जबरदस्त वापसी करते हुए, पांच टी20 मैच की सीरीज का तीसरा टी20 मैच  मैच को 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर ली है। तीसरा मैच वार्नर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने वापसी की है.

जिसके बाद IND vs WI सीरीज भारत के पक्ष में 2-1 से हो गई है। अब IND vs WI सीरीज में दो मैच बाकी है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मेजाबन टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जिसपर वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जबकि टीम इंडिया ने एक 165 रन के लक्ष्य को 19 ओवर्स में यानी 6 गेंद रहते ही हासिल कर लिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव हीरो रहे  44 गेंदों में 76 रन की पारी खेली.. तीसरे टी20 मैच में भी कई सरे रिकार्ड्स बने और टूटे. आइये जानते है आज के मैच स्टेट्स और रिकार्ड्स के बारे में…

तीसरे टी20 मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IND vs WI: 6,6,6,6 मैदान पर आया सूर्या नाम का तूफ़ान, अकेले की गेंदबाजो की धुनाई, 7 विकेट से जीत भारत ने रच दिया ये इतिहास

1. रोहित शर्मा के नाम अब भारतीय T20I कप्तान के रूप में सर्वाधिक छक्के हैं (60)।

2. भारत ने वार्नर पार्क, बस्सेटर स्टेडियम में कुल 165 रनों का पीछा किया – यह T20I अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस मैदान में सबसे सफल रन चेज़ है।

3.सूर्यकुमार यादव ने इस वर्ष 2022 में 190+ के स्ट्राइक रेट के साथ T20I अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 रन पूरे किए।

4. हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 रन बनाने के अलावा 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

ALSO READ:IND vs WI: आतिशी पारी के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लेते हुए बोले सूर्यकुमार यादव, कहा- ‘रोहित के रिटायर्डहर्ट होते लगा अब..’

5. T20I में सर्वोच्च औसत (न्यूनतम 300 रन)। सूर्यकुमार इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

77.8 – विराट कोहली (एसआर 137)
64.2 – सूर्यकुमार यादव (एसआर 177)
52.6 – माइक हसी (एसआर 141)

6. एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक छक्के

वर्ल्ड कप से पहले इतने सलामी बल्लेबजा क्यों अजमा रही है भारतीय टीम, सामने आया द्रविड़ का मास्टर प्लान

130 – गेल बनाम इंग्लैंड
101 – रोहित बनाम ऑस्ट्रेलिया
87 – गेल बनाम न्यूजीलैंड
86 – अफरीदी बनाम श्रीलंका
78 – रोहित बनाम वेस्टइंडीज*
78 – मैकुलम बनाम इंग्लैंड

7. हार्दिक पांड्या ने टी20I में 500 से अधिक रन बनाने और 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में जगह बना ली हैं। वह ऐसा करने वाले विश्व के नौवें खिलाड़ी हैं। साथ ही पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है।

8. टी 20I में सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट के भुवनेश्वर कुमार नंबर पांच पर पहुंच गए हैं।

9. सूर्यकुमार यादव ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 चौके पूरे किए।

10.आवेश खान (3-0-47-0)

आवेश खान आज 3 ओवर की गेंदबाजी के बाद भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन देने वाले खिलाड़ी बन गए।

ALSO READ:WI vs IND: भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर दिया बड़ा बयान, बताया क्यों कराई जा रही सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग

Published on August 3, 2022 9:28 am